वक्फ संपत्ति के निराकरण  के साथ ही मिलने वाली राशि से फैलेगी शिक्षा की रौशनी -सलाम रिज़्वी

 


वक्फ संपत्ति के निराकरण  के साथ ही मिलने वाली राशि से फैलेगी शिक्षा की रौशनी -सलाम रिज्वी



माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढबो नवा छत्तीसगढ़ की सोच पर कार्य करते हुवे छ.ग. राज्य वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष सलाम रिजवी के नेतृत्व में राज्य भर की हजारों करोड़ो की वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा ब्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा हैं। साथ ही वक्फ की सम्पत्तियों की गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ सख्ती भी बरती जा रही हैं। ऐसे ही एक मामले में अंजुमने इस्लामिया कमेटी जगदलपुर के पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ 3 करोड़ 58 लाख 56 हजार रुपये की वित्तीय सम्पतियों  अनियमितता को लेकर छ.ग.वक्फ बोर्ड द्वारा एफ.आई.आर दर्ज कराया गया हैं। उक्त वित्तीय अनियमितता वर्ष 2011 से वर्ष 2019 के बीच की गई हैं।राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी,ने पत्रकार वार्ता में अब तक के कार्यकाल की जानकारी देते हुए बताया कि श्री मो अकबर एव डॉ प्रेमसाय सिंह टेकम  जी के मार्गदर्शन में कार्यभार संभालने के बाद छग प्रदेश के समस्त जिलों में वक्फ संपतियों की सुरक्षा व्यवस्था विकास एवं मुतवल्ली से संबन्धित विवादों के निराकरण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक दल के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों से अच्छे परिणाम सामने आ रहे है जिन व्यक्तियों द्वारा वक्फ की सम्पत्तियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उन पर भी बोर्ड द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है तथा सूक्ष्मतापूर्वक जांच की जा रही है वक्फ संपत्तियों के लगातार मॉनिटरिंग के लिए पर्यवेक्षक दल का गठन का लाभ भी वक्फ बोर्ड को प्राप्त हो रहा है समस्त विवादों के निपटारे के लिए रिटायर्ड जिला न्यायाधीश, शासकीय अधिवक्तागण,शासकीय  कर्मचारी समाज सेवा से जुड़े युवाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों ऑडिटरों की अलग अलग टीमों का लाभ भी वक्फ बोर्ड को प्राप्त हो रहा है तथा अनेक वाद विवाद का निपटारा भी किया गया श्री सलाम रिज्वी ने बताया कि उनके द्वारा अब तक वक्फ संपतियों में वित्तीय अनियमितताएं करने वालों को बख्शा नही जा रहा है जिसके चलते वक्फ संपतियों की खरीदी बिक्री करने वाले दोषियों में हड़कंप मच गया तथा उनके विरुद्ध पर्यवेक्षक दल के द्वारा निरीक्षण कर वैधानिक  कार्यवाही की जा रही है जिसमे जगदलपुर स्थित अंजुमने इस्लामिया कमेटी के पूर्व सदर सलीम रज़ा,नायब सदर इसराइल हक़ सेक्रेटरी अताउर्रहमान खान, नायब सेक्रेटरी मोहम्मद अज़ीज़ खान, एवं खजांची इदरीस व कमेटी के अन्य पदाधिकारी सदस्यों पर वक्फ संपति मे कुट रचित दस्तावेजो   के          माध्यम से  आर्थिक  गड़बड़ी कर लाखों रुपये का मामला उजागर किया गया तथा उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किया गया इसी प्रकार  सारंगढ़ की वक्फ संपति मुसाफिर खाना अवैध रूप से बेच दिया गया था जिसकी वर्तमान कीमत पांच करोड़ से ऊपर आंकी गई है वक्फ संपति खुर्दबुर्द करने वाले संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिज्वी ने  निष्पक्ष जांच सहित एफ आई आर दर्ज करने के आदेश जारी किए है एक प्रकरण बिलासपुर जिले में वक्फ संपति को ग्राम मचखण्डा में मालगुजार स्व जैनुद्दीन के वंशजों द्वारा विक्रय कर दिया गया वही रिक्त वक्फ संपतियों पर आम लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया फर्जी रजिस्ट्री के माध्यम से क्रय की गई रजिस्ट्री एवं अतिक्रमणकारियों से वक्फ संपति मुक्त कराने तथा फर्जी रजिस्ट्री निरस्त करने  के लिए   जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है  श्री रिज्वी ने बताया कि वर्षों से किरायदारों एव वक्फ से जुड़े कमेटियों के परस्पर समन्वय स्थापित कर अनेक प्रकरण का निपटारा किया गया है इनमे कई प्रकरण तो न्यायालयीन में विचार हेतु लंबित थे परंतु पर्यवेक्षक दल का गठन कर ऐसे विवादित संपतियों का शीघ्र निपटारा कर नया किराया लागू किया गया तथा फतेहशाह मार्केट व मस्जिद ट्रस्ट कमेटी इसका उदाहरण है साथ ही बिलासपुर तालापारा सुन्नी मस्जिद, जूना मस्जिद बिलासपुर, सुन्नी जमा मस्जिद बलौदाबाजार  समेत प्रदेश भर की अनेक मस्जिदों संस्थाओं वक्फ संपतियों का निपटारा अनवरत जारी है   श्री रिज्वी ने आगे बताया कि जहां विवाद एव झगड़ों की परिस्थितियों के मद्दे नज़र रखते हुए अनेक वक्फ स्थलों पर प्रशासक नियुक्त भी किया जा रहा है इसके साथ साथ प्रदेश भर के वक्फ संस्थाओं  के ऑडिट का कार्य भी द्रुत गति से जारी है जिसमे गड़बड़ी पाए जाने वाले संस्थाओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी किया जाएगा श्री रिज्वी ने आगे कहा है कि  वक्फ संपतियों के स्वर्गीय  दानदाताओं की समाज के लिए किए गए अंतिम अनुदान के रूप में प्रदत वक्फ संपति का बराबर पुण्य लाभ उनके  तक पहुंचाया जाएगा जिसके लिए  छग राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा  प्रथम बार उनकी आत्मा की शांति हेतु क़ुरआन ख्वानी व दरूद ख्वानी का आयोजन किया  जिसमें शहर भर के तालीम याफ्ता  बच्चे विभिन्न मस्जिदों के इमाम समाजिक संस्थानों के वरिष्ठ नागरिक पदाधिकारी उपस्थित रहकर पुण्यात्मा के लिए प्रार्थना किए  इस तरह का प्रदेश ही नही बल्कि देश भर में पहला अवसर था जब स्वर्गीय दानदाताओं के लिए किसी सरकारी  संस्था की तरफ से इस तरह का धार्मिक आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई हो   यही नही सामाजिक समरसता एवं भाई चारगी  तथा प्रदेश की खुशहाली,व अमन के लिए बाकायदा शहंशाहे हिन्द वली ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की दरगाह शरीफ में भी चादर प्रदेश के मुखिया व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों के द्वारा  वक्फ बोर्ड के माध्यम से चादर रवाना कर प्रस्तुत किया गया श्री सलाम रिज्वी ने आगे बताया कि प्रदेश भर में लगभग पांच हजार करोड़ रुपये से ऊपर की वक्फ संपत्ति है जिसकी आय से ही अनेक जनहित  समाजिक उत्थान के लिए  कार्ययोजनाएं  है जिसके क्रियान्वयन हेतु फल प्रारंभ कर दिया गया ह जिसमे प्रथम चरण में नयापारा डबरी में  उर्दू अरबी सहित आधुनिक मॉडल स्कूल निर्माण किए जाना है जिसमे सभी वर्ग धर्म के बच्चों को शिक्षा दिया जाएगा स्कूल के पुनरोद्धार हेतु अनेक समाज के व्यक्ति भी सहयोग करेंगे तथा नए शिक्षा सत्र में उर्दू हिंदी इंग्लिश के टीचरों की भर्ती प्रक्रिया भी किए जाएंगे तथा  आधुनिक शिक्षा के साथ साथ  कंप्यूटर इत्यादि की शिक्षा दी जाएगी उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित यह प्रथम स्कूल होगा जहां पर प्रायवेट स्कूल से बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी साथ ही प्रायवेट स्कूल भेजने वाले अभिभावक स्वयं  वक्फ द्वारा संचालित स्कूल में भेजने उत्साहित होंगे सजे अलावा वक्फ संपतियों से मिलने वाली राशि एव निगरानी चंदे से स्वस्थ क्षेत्र में भी कार्य किए जाएंगे जिसकी प्रपोजल तैयार किया जा रहा है उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि सामाजिक उन्नति और विकास के लिए  शिक्षा और स्वास्थ्य की नवीन योजना लाना अति आवश्यक है  जो समाज और भावी पीढ़ी को एक नया दिशा प्रदान करेगा