वेंकटेश्वर बालाजी के भव्य शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
*______*
मोहम्मद अलताफ/प्रतीक गुरु
*जगदलपुर *श्री श्री वेंकटेश्वर बालाजी के भव्य शोभायात्रा का गुरुनानक चौक के पास शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक रेखचंद जैन व महापौर श्रीमती सफीरा साहू की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रति वर्ष बालाजी टेम्पल कमेटी द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शोभायात्रा में शामिल हुए।* *महिलाएं कलश लेकर चल रही थी तो पुरुष गोविंदा-गोंविदा के जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। जब यात्रा जगदलपुर विधायक कार्यालय के पास पहुंचा तो शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक रेखचंद जैन , महापौर श्रीमती सफीरा साहू, महिला अध्यक्ष श्रीमती कमलजीत एवं उपस्थित कांग्रेसियों ने फूल माला डालकर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद लिया और बस्तर,सहित प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि श्री श्री वेंकटेश्वर बालाजी की उक्त शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नही अपितु अन्य राज्य मद्रास तमिलनाडु, केरला, उड़ीसा से भी बड़ी संख्या मे श्रद्धालु आकर श्रद्धानवत होते है यह उत्सव साउथ इंडियन पंथ के लोगों द्वारा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है जिसके लिए पूर्व से बड़ी तैयारियां की जाती है बाहरी प्रदेश आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने, रुकने एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जाता है इस अवसर पर अनेंक धार्मिक अनुश्ठान भी किए जाते है शोभायात्रा के लिए शहर से निकलने वाले शोभायात्रा को देखते हुए समाज एवं अन्य संस्थाओं द्वारा रंग बिरंगे तोरण तथा स्वागत द्वार से सजा कर स्वागत कर अनेकता में एकता की मिसाल पेश की जाती है सभी वर्ग,धर्म सहित शहर के गणमान्य नागरिक,राजनीतिक दलों, द्वारा जिनमे निर्वाचित पार्षदगण, बीजेपी, कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्तागण विशेष रूप में उपस्थित रहकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया