शाहीन बाग़ में लंगर चलाने के लिए एक सिख भाई ने बेच दिया अपना फ्लैट-
तस्वीरों में दिख रहे शख्स हैं डी एस एडवोकेट Advocate D.s Bindra शाहीन बाग़ में पिछले एक महीने से डटे हैं. तथा प्रदर्शन करने वाली महिलाओं और बच्चों के लिए लंगर की शुरुआत की थी.उक्त प्रदर्शन में सिख समुदाय भी समर्थन में था जिनके लिए उन्होंने लंगर की शुरुआत की थी लेकिन उनके जाने के बाद डी एस बिंद्रा कहने लगे के लंगर बंद नहीं कर सकता. यह गुरु नानक की परंपरा के खिलाफ होगा. D.s Bindra ने अपने दम पर क़रीब 20 दिन लंगर चलाया. जब फंड की बहुत किल्लत हुई तो उन्होंने अपना एक फ्लैट बेच दिया. पहले तो घर वाले नाराज़ हो गए. लेकिन जब उन्हें ज्ञात हुआ कि यह लंगर पुण्य कार्य के लिए किया जा रहा है तब घर वाले भी साथ आ खड़े हुए हैं. इनके भाई और बेटे ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है. कह रहे हैं अपनी बहनों को शुद्ध देसी घी का खाना खिलाऊंगा ताकि वो पूरी मज़बूती के साथ लड़ें।
#Copied