जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर कोंडागांव के पास दो बसों की आमने सामने टक्कर हो गई है। जिसमें बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा मुसाफिर जख्मी हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर रायपुर रोड़ पर गारका व सिंगनपुर के पास यह हादसा हुआ। महेंद्रा ट्रेव्हल्स की बस क्रमांक सीजी 04 ईए 0144 और नरेश ट्रेव्हल्स की बस क्रमांक सीजी 27 एफ 8899 के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों बसें वितरीत दिशा से आ रही थी।