ग्राम तामासिवनी को नवा रायपुर के अनुकूल संवारने का प्रयास-सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़/अलताफ हुसैन
रायपुर आरंग और अभनपुर जनपद पंचायत का केंद्र बिंदु है ग्राम तामासिवनी जो विकासखंड अभनपुर में आता है तामासिवनी ग्राम पंचायत जो एक ओर नवा रायपुर मार्ग को जोड़ती है तो दूसरी ओर आरंग हाइवे मार्ग का भी मुख्य आवागमन इसी ग्राम से तय करना पड़ता है दूसरे रुख की सड़क जो अभनपुर सहित सीधे प्रमुख ऐतिहासिक धार्मिक स्थल चंपारण नवापारा राजिम जैसे प्रसिद्ध मंदिरों को भी जोड़ती है एक प्रकार से ग्राम तामासिवनी दोनो क्षेत्रों के मध्य बसे होने के कारण दोनों ही क्षेत्रों के विधायकों की विशेष कृपा दृष्टि तामासिवनी ग्राम पंचायत पर रहती है परन्तु विगत कई दशकों से क्षेत्र के लोकप्रिय यशस्वी विधायक श्री धनेंद्र साहू के लिए तो क्षेत्र का विधान सभा के मतदाता संतान तुल्य है क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में वे लगभग समान दृष्टिकोण रखते हुए शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों में विकास की बयार बहा दी है जो आज भी अविस्मरणीय है अतुल्य है फिर भी समयानुसार परिवर्तित होते समय के काल चक्र में नई उमंग की नई फसल एवं मानवीय आकांक्षाओं के अनुसार ऐसे नए राजनीति सफर करने वाले जनप्रतिनिधियों को जन सेवा का सुअवसर प्राप्त हुआ है उन्हें भी लेशमात्र राग द्वेष के आगे बढाने के लिए क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू एव सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी दृढ़ संकल्पित नज़र आ रही है इसी की बानगी है
कि तामासिवनी ग्राम पंचायत में आरक्षित ग्राम पंचायत चुनाव में जहां लगभग 2400 मतदाता है अपने प्रतिद्वंद्वीयों को पछाड़ते हुए युवा सक्रिय मृदुभाषी श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े ने अपना विजयी परचम लहराते हुए क्षेत्र से विजयी हुई तथा लंबे समय से थम चुके विकास कार्यों को पूरा करते हुए अल्प समय मे ही ग्राम वासियों को अनेक सौगात दी है कोरोना महामारी के इस संक्रमण दौर में भी किसी भी प्रकार के संक्रमण की परवाह किए बगैर ग्राम वासियों में उत्साह वर्धन का संचार करते हुए मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण से लेकर अन्य विकास कार्यों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कर लगभग पन्द्रह सौ ग्रामीणों को उनके आर्थिक सुदृढ़ता का मार्ग प्रशस्त किया उन्हें आत्मनिर्भर एव स्वावलंबी बनाने में अपने ग्राम प्रधान होने का महती भूमिका का बखूबी निर्वहन किया श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े ने आगे बताया कि गत वर्ष ग्राम गौठान निर्माण पश्चात प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा घुरूवा बाड़ी के सफल क्रियान्वयन की ओर अग्रसर रहते हुए गौठान में अनेक निर्माण कर विकास कार्य संपादित किए गए जिनमे चार बड़े डोम के अलावा 13 बर्मी कंपोस्ट टैंक का निर्माण कराया गया गौधन न्याय योजनांतर्गत गौठान में प्रतिदिन ही ग्राम में सत्तर से अस्सी क्विंटल गोबर क्रय किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों को अतिरिक्त आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है वही गौठान के समीप ग्राम की महिला स्वसहायता समूह द्वारा बाड़ी में साग सब्जी इत्यादि की फसल लेकर उसका विक्रय किया जाना है
वर्मी कंपोस्ट खाद का विक्रय भी प्रारंभ हो चुका है वर्मी कंपोस्ट खाद के विक्रय को लेकर सवाल पूछे जाने पर श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े का मत है कि इसके आशातीत सफलता के लिए शासन प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए ताकि कृषकों में जागरूकता पैदा हो अभी फिलहाल जैविक बर्मी कंपोस्ट खाद को लेकर कृषकों के मन मे कुछ भ्रांतियां निर्मित है जो शनैः शनैः समाप्त होगा इस संदर्भ में ग्राम पंचायत सचिव अनुराग ठाकुर का मत है कि अभी भी लोगों में रसायनिक खाद के प्रति विश्वसनीयता इसलिए बरकरार है कि अधिक फसल प्राप्त के चक्कर मे कृषक केवल रसायनिक खाद का फसल में उपयोग कर धीमा जहर का उपयोग कर रहे है जो मानव शरीर के लिए हाई ब्लड प्रेशर सहित कैंसर, मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी का न्योता देने के समान है वही धरती की उर्वरा शक्ति भी धीरे धीरे क्षीण हो रही है सचिव अनुराग ठाकुर का कथन है कि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्राकृतिक रूप से निर्मित वर्मी कंपोस्ट खाद का विक्रय बेहद सस्ती सहज एव सुलभ है जो अन्य रसायनिक खाद की अपेक्षाकृत उपयोग से इसके भी लाभकारक अनुकूल परिणाम सामने आ रहे है सरपंच श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े ने बताया कि चौदहवें वित्त की राशि से अल्प काल मे ही नाली निर्माण,सी.सी.रोड निर्माण,श्रद्धांजलि शोक भवन, तथा कांजी हाउस भवन,सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया जो संपूर्ण क्षेत्र में एक मिसाल है
अपने भविष्य की योजनाओं के संदर्भ में सरपंच श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े ने बताया है की तामासिवनी ग्राम में सभी वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य योजनाएं बनाए गए है जिसमे स्वास्थ्य शिक्षा पर वे और उनके सहयोगी पंचगण पूरा ध्यान केंद्रित कर प्रमुखता से निर्माण करने कटिबद्ध है उन्होंने कहा कि जीवन की मूलभूत समस्या का निराकरण समयानुसार संभव है परन्तु शिक्षा स्वास्थ्य के लिए लंबे समय से ग्राम क्षेत्र में मांग एवं आवश्यकता महसूस की जा रही है इसके लिए विगत 25 वर्षों से ग्राम तामासिवनी की पड़त भाटा भूमि भी तात्कालिक पंच सरपंच के माध्यम से आरक्षित की गई थी जिसमे कॉलेज, स्टेडियम,गार्डन, सहित अन्य योजनाएं संभावित है उन्होंने आगे बताया कि ग्राम में इस वर्ष कॉलेज निर्माण हेतु बजट भी जारी हो गया था परन्तु उक्त बजट अब मंदिर हसौद हस्तांतरित हो गया फिर भी सरपंच पंच गण आश्वस्त है कि आगामी वर्ष में ग्राम क्षेत्र में अवश्य कॉलेज निर्माण प्रारंभ हो जाएगा
सरपंच श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े एव समस्त पंच गण ने बताया कि बच्चों और युवाओं में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पारंपरिक खेल को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य भी है इसके लिए स्टेडियम निर्माण की योजना बनाई गई है साथ ही स्वस्थ्य पर्यावरण के दृष्टिकोण से तथा सर्वहारा को सुकून के पल गुजारने गार्डन अथवा आक्सिजोन निर्माण का विचार भी है जिसके लिए क्षेत्र में एक बड़ा भूभाग आरक्षित किया जा चुका है राजधानी रायपुर का नवा रायपुर क्षेत्र को जोड़ने वाला ग्राम तामासिवनी को राजधानी के अनुरूप ढालने के लिए ग्राम पंचायत का मुख्य उद्देश्य है ग्राम क्षेत्र के आसपास निवासरत ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार कर उप स्वास्थ्य केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जाना है जिसमे कुछ बेड व्यवस्था भी की जा सके ताकि स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ सुविधा उपलब्ध कराया जा सके
सरपंच श्रीमती दीपिका जांगड़े के प्रतिनिधि हेमलाल जांगड़े एव समस्त बीस पंचगण ग्राम तामासिवनी में कराए जा रहे विकास को लेकर अति उत्साहित है तथा उनके द्वारा क्रमशः ग्राम के विकास को जिस गति से कार्य निष्पादन किया जा रहा है और क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के मंशानुरूप उनके सफल मार्गदर्शन और नेतृत्व में ग्राम की भावी रणनीति तय की जा रही है वह अतुल्यनीय है यदि इसी गति से योजनाबद्ध तरीके से ग्राम में विकास होता रहा तो वस्तुतः भविष्य में ग्राम तामासिवनी की एक पृथक पहचान संपूर्ण प्रदेश में स्थापित होगी इसमे कोई संदेह अथवा दो राय नही है