सर्वव्यापी के संपादक के दिवगंत भाई अरुण कौशिक की स्मृति में 14 नवम्बर से श्रीमद्भागवत गीता का होगा प्रारंभ

 


सर्वव्यापी के संपादक के दिवगंत भाई अरुण कौशिक की स्मृति में 14 नवम्बर से श्रीमद्भागवत गीता का होगा प्रारंभ



    पंडित रामनारायण पाण्डेय होगें कथावाचक


बिलासपुर । साप्ताहिक समाचार - पत्र *सर्वव्यापी* के प्रधान संपादक ,छत्तीसगढ़िया एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष तरुण कौशिक के दिवगंत अनुज अरुण कौशिक की वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर 14 नवम्बर 2020 से श्रीमद्भागवत गीता कथा का शुभारंभ हो रहा हैं । 


 सर्वव्यापी के संपादक एवं छत्तीसगढ़िया एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष तरुण कौशिक के अनुज स्व. अरुण कौशिक के प्रथम पुण्यतिथि पर 14 नवम्बर 2020 से 21 नवम्बर 2020 तक श्रीमद्भागवत गीता कथा का शुभारंभ गृह निवास आर्या कालोनी रोड़ तिफरा, बिलासपुर में हो रहा हैं । 14 नवम्बर दिन शनिवार को षडध्यायी, गौरी गणेश पूजन , भागवत महात्म,गौकर्ण, दुधकारी ,उपाख्यान कथा का आयोजन रखा गया है । 15 नवम्बर दिन रविवार को परीक्षित जन्म ,बाराह अवतार,धुव्र चरित्र हिरण्याक्ष वध, ब्रम्हांड की उत्पत्ति 16 नवम्बर को जड़ भरत कथा, अजामिल उपाख्यान, प्रहलाद चरित्र ,समुद्र मंथन,वामन अवतार कथा 17 नवम्बर को कपिल नारायण जन्म ,रामावतार कृष्णावतार जन्म कथा 18 नवम्बर को श्रीकृष्ण बाललीला, कंस वध, द्वारिकापुरी निर्माण एवं रुकमणी विवाह, 19 नवम्बर को युधिष्ठिर राजसुयज्ञ , गोपियों का विरह,भ्रमरगीत, सुदामा चरित्र कथा 20 नवम्बर को परिक्षित मोक्ष कथा, मारंकडेय एवं कथा समाप्ति ,चढ़ोत्री का आयोजन के साथ ही 21 नवम्बर को गीता ,सहस्त्र धारा, चिकट,तुलसी,वर्षा, हवन, कपिला तर्पण एवं वार्षिक श्राद्ध , ब्राह्मण भोज ,प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया हैं । श्रीमद्भागवत कथा का कथा वाचक पं. रामनारायण पाण्डेय (हरदीकला ), सेवक पं. हरिनारायण पाण्डेय हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने महेतरीन कौशिक, बी.आर.कौशिक, चंद्रिका कौशिक, विश्राम - संतोषी कौशिक, शिरीराम-फगनी, सुरेश - दुर्गा, सरस्वती कौशिक,सीमा कौशिक, टीकाराम, मंजरी, अनिल, दुर्गावती, पुरुषोत्तम ,सत्यावती, सुवासिन, कांति,गेरांगना, सावन, उपेंद्र, लुईभास्कर, तिपेश, भूपेश, सोमेश, भारती ,आयुषी, पोमेश्वरी,वेदांश, गोपेन्द्र, तुषार, साहिल, नमन ,रामखिलावन, जगदीश, रामेश्वर, परमेश्वर, गेंदन, चंद्रकली, सरिता, काति ,समुंद बाई, गायत्री, रामावतार के साथ ही बबलू ध्रुव, आशिष कौशिक, रामकुमार कश्यप, लव यादव, धनदास ,कृष्णा सिंह ठाकुर ,नरोत्तम कश्यप, सती कश्यप , आनंद कौशिक , विजेंद्र ,रामायण कौशिक, शानू कौशिक , रामचंद्र ,कोमल, जीवन, हरिश्चंद्र, दुर्गाप्रसाद ,लल्लू साहू, आदि लगे हुए हैं ।