पंडरी बस स्टैंड रेल्वे बुकिंग काउंटर शीघ्र खोलने व्यापारी संगठनों ने मांग की 

 



फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


 


. रायपुर कोरोना काल मे पंडरी स्थित बस स्टैंड में रेल्वे टिकिट छ माह से बंद होने के कारण आसपास के व्यापारी संगठन एव समस्त जनता की ओर से इसे पुनः प्रारंभ करने का निवेदन किया गया है बताते चले कि पंडरी बस स्टैंड (RCT) में स्थित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर विगत *23 मार्च 2020* से आगामी आदेश तक बंद पड़ा है, जिसकी वजह से स्थानीय जनता और व्यापारी संगठनों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है  सभी संघटन संस्थानों को आरक्षण हेतु रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है स्थानीय सभी प्रतिष्ठान एव व्यापारी संगठन ने डी आर एम से अपील की है कि रेल्वे बुकिंग में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इसके शीघ्र निराकरण की मांग की गई है  समस्त व्यापारियों की सुविधा हेतु पंडरी बुकिंग काउंटर पुनः प्रारंभ करने की मांग  पंडरी बस स्टैंड संघ, कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ, महालक्ष्मी मार्केट व्यापारी संघ, इंदिरा गांधी मार्केट व्यापारी संघ, पगारिया मार्केट व्यापारी संघ पंडरी, रायपुर ने की है