इस वर्ष मुहर्रम में जुलूस नही मजलिस में भी सीमित व्यक्तियों होंगे शामिल सर्व धर्म शांति समिति में लिया गया निर्णय
रायपुर प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष 21 अगस्त गुरुवार से मुस्लिम समुदाय द्वारा हज़रत इमाम हुसैन की याद में दस दिन तक मोहर्रम मनाया जाता है जिसमे जुलूस,मजलिस,मातम सहित तकरीर पाठ कर शोहदाए करबला को मुस्लिम समुदाय अपनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते है मोहर्रम मजलिस और जुलूस को लेकर आज सिविल लाइन कंट्रोल रूम में जिला स्तर पर सर्व धर्म शांति समिति की बैठक हुई जिसमे सिटी एस पी नासर सिद्दीकी, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य धर्म के साथ मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में यह तय किया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुहर्रम में जुलूस नही निकलेगा तथा मजलिस एव तकरीर इमाम बारगाह हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रवचन पाठ किया जाएगा तथा मजलिस शोक सभा पाठ का सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा कोविड 19 कोरोना काल को देखते हुए सेनेटाइजर एव मास्क अनिवार्यतः होगी
ईरानी जमात की ओर से सर्व धर्म शांति समिति में ईरानी जमात के सदर यावर अली महासचिव डॉ मोहसिन अली सुहैल, भाई ज़ाकिर अली ईरानी युवा शायर फ़राज़ अली, नौहा ख़्वान सफदर हुसैन सुलेमानी विशेष रूप से उपस्थित थे