घड़ी चौक के आगे अर्जुन नगर कला वीथिका के समीप कोरोना विस्फोट 85 लोग कोरोना पॉजेटिव पाए गए -नगर घड़ी स्थित टाइपिंग काम्प्लेक्स सुरक्षित जोन
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर कला वीथिका अर्जुन नगर में लगभग 85 लोगो के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के समाचार मिल रहे है जहां की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र को क्वान्टेंटमेंट जोन घोषित किया गया है बताया जाता है कि अर्जुन नगर में जांच के दौरान बड़ी संख्या में कोरोना पॉजेटिव पाए जाने से दोनों ओर से रास्ता ब्लॉक कर दिया तथा वहां से आवागमन अवरुद्ध कर दूसरे ओर से रास्ता दिया गया है कुछ अफवाह यह भी उड़ाई जा रही है कि नगर घड़ी चौक सील किया गया है जिसकी वजह से शहीद वीर नारायण सिंह परिसर में बहुत से दुकानदारों से परिचितों द्वारा वस्तुस्थिति ज्ञात करने उनके मोबाइल घनघनाते हुए जनकरी लेते रहे जिसे दुकानदारों ने केवल अफवाह बताया है तथा उन्होंने कहा है कि टाइपिंग सहित अन्य दुकाने प्रशासन के निर्देश अनुसार पालन कर सुचारू ढंग से संचालित किया जा रहा है दुकानदारों ने अपील की है कि परिसर को सेनेटाइजर किया गया है तथा निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है दुकानदारों ने कहा परिसर की टाइपिंग दुकाने प्रशासन के निर्धारित समय अनुसार संचालन किया जा रहा है