चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर में अचानक आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे -कहा जल्द पर्यटन स्थल निर्माण प्रारंभ होगा
रायपुर आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज चंदखुरी स्थित माता कौशल्या की जन्मभूमि पहुंचे तथा पूरे विधि विधान से प्राचीन मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना किया उन्होंने माता के मंदिर में पूरे प्रदेश वासियो के लिए समृद्धि,खुशहाली तथा शांति की कामना किया वर्तमान कोरोना काल के महामारी से जूझ रहे लोगो के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की
इस अवसर पर श्री लखमा ने मंदिर के सौंदर्यीकरण विकास के लिए तैयार परियोजना की जानकारी लिया व पूरे परिसर में स्थित सभी देवी देवताओं का दर्शन कर गार्डन व तालाब का निरीक्षण भी किया वहां के शान्त वातावरण में कुछ पल व्यतीत कर मंदिर निर्माण संबधी पूरी जानकारी ली
बताते चले कि छत्तीसगढ़ प्रदेश भगवान राम का ननिहाल है।यहाँ कण कण में भगवान राम बसें हुए है।भगवान राम ने बहुत समय यहाँ पर व्यतीत किये है आबकारी मंत्री श्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार भगवान राम के वन पथ गमन मार्ग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है ताकि यहाँ पर स्थित पर्यटन व मंदिर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके कहा कि परिक्रमा श्री लखमा ने धर्म स्थल,धर्मशाला,शेड,बाई पास मार्ग व शौचालय के सुविधा की बहुत जल्द शुरुवात होने की बात कही व पर्यटकों का आवागमन बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।
इस अवसर पर आरंग जनपद के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य दिनेश ठाकुर,जनपद सदस्य वतन
चन्द्राकर,संजय चेलक,कौशल्या माता मंदिर समिति के अध्यक्ष गालव साहू जी,बिट्टू चन्द्राकर,नागेश राव जी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे