रायपुर आय से अधिक संपति अर्जित करने के एक मामले में नायब तहसीलदार और पटवारियों के थोक में शिकायत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी छग प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री एवं पुलिस महा निदेशक छग से की गई है उक्ताशय का एक पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि बिलास पुर के राजस्व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में शिकायत की गई है बताया जाता है कि बिलासपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी,शासकीय जमीन को कूटरचना कर हेराफेरी,रिश्वतखोरी,और भ्रष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक धन अर्जित की गई है इस संबन्ध में जिन अधिकारियों के नाम लिखित में शिकायत की गई है वे क्रमशः नारायण प्रसाद गबेल नायब तहसीलदार जिनका कार्यों का लेनदेन जमीन दलाल मुकेश गौरहा के द्वारा किया जाना बताया गया है वही श्वेता यादव,नायब तहसीलदार बिलासपुर, है इनमे पटवारियों के द्वारा भी आय से अधिक संपति अर्जित करने के आरोप है जिनमे मुख्यतः अशोक ध्रुव,प्रीति सिंह,कौशल यादव,संतोष सिंह,संध्या नामदेव,रसिका चंदेल,अंचला तंबोली,पंकज तिवारी,आकांक्षा मिश्रा जो सभी पटवारी पद पर पदस्थ है जिनके द्वारा खुलेआम,रिश्वत,हेराफेरी और कूटरचना कर आय से अधिक संपति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है बताया तो यह भी जाता है कि अंचला तंबोली, एव कौशल यादव के ऊपर पूर्व में भी ए सी बी के द्वारा मामला पंजीबद्ध होना बताया गया है उपरोक्त पटवारियों के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि इनके पास करोडों की अघोषित धन अर्जित कर रखी है वही एक अन्य पटवारी प्रीति सिंह का कारोबार क्षेत्र के जाने माने पत्रकार के द्वारा किए जाने का भी आरोप है विदित हो कि इसके पूर्व भी नायब तहसीलदार एव पटवारियों के विरुद्ध समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किए जा चुके है तथा लिखित में भी शिकायत की जा चुकी है
आय से अधिक संपति अर्जित मामले में नायब तहसीलदार,और पटवारियों के विरुद्ध ए सी बी में शिकायत