सुने घर मे चोरी करने वाले चार किशोर गिरफ्तार 21 तक रिमांड में लिया


 


 


रायपुर थाना गुढ़ियारी अंतर्गत रामनगर पुलिस चौकी में कल सुने मकान को देखकर चार अपचारी किशोरों द्वारा ताला तोड़कर घर से चांदी के गहने चोरी कर लिया गया शाम को मकान मालिक जगमोहन दास कुर्रे पिता भगवानी कुर्रे उम्र 40 वर्ष काम से वापस घर पहुंच तब घर का ताला टूटा मिला मकान के अंदर जाने पर जब अलमारी देखा तो उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात गायब मिले तत्काल इसकी रिपोर्ट रामनगर पुलिस चौकी में लिखाई जिसमे गायब गहनों की कुल कीमत 27 हजार रुपये बताई गई पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध संख्या 100/2020/ के भा.दंड संहिता की धारा 457/380 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया सन्देह के आधार पर मोहन साहू उर्फ मनीष साहू से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों विनय कुमार सेन उर्फ बंटी,मानसिंह ठाकुर उर्फ कुलदीप, मनीष के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया निशान देही पर 3 पायल जोड़ी,चांदी की अंगूठी दो नग, चांदी की बिछिया 4 नग चांदी की चैन 1 नग बरामद कर अपचारी बालकों को माना किशोर न्यायालय बोर्ड,के समक्ष प्रस्तुत किया जहां पुलिस द्वारा विवेचना अपूर्ण होने की स्थिति में 21 जुलाई तक रिमांड पर लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया संपूर्ण कार्यवाही रामनगर पुलिस चौकी के टी आई सेराज खान के मार्ग दर्शन में किया गया पुलिस को सन्देह है कि पूछताछ में और स्थानों पर चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है इसलिए अपचारी किशोर द्वय को रिमांड पर लेने की मांग न्यायलय बोर्ड माना के समक्ष किया गया जिसे स्वीकार किया गया