सरस्वती नगर थाना टी आई की सक्रियता से दो चोर गिरफ्तार 61000 के गहने बरामद 


 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


 


रायपुर सरस्वती नगर थाना में आज दो चोरों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी प्राप्त हई है जिनके पास से सोने चांदी के गहने बरामद किया गया जप्त किए गए गहनों की कुल कीमत 61000 रुपये बताई जाती है मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती नगर थाना अंतर्गत भवानी नगर कोटा स्थित दो सुने मकानों में आरोपियों द्वारा ताला तोड़कर रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया रिपोर्ट के आधार पर वारदात की विवेचना सरस्वती नगर थाना टी आई के मार्ग दर्शन में किया गया तथा दो आरोपियों को सन्देह के आधार पर पकड़ा गया दोनो आरोपियों से कड़ाई से पूछ ताछ की गई जिसमें दोनों आरोपियों ने चोरी करना कुबूल किया निशानदेही के आधार पर सोने चांदी के गहने बरामद किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 457/380/के तहत अपराध क्रमांक 64/20/65/2020/ में पंजीबद्ध किया गया तथा दोनों आरोपीयों रवि सिंह राजपूत पिता हीरा सिंह उम्र,20 वर्ष, तथा हिमांचल साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 24 वर्ष को जेल दाखिल कर दिया गया