खम्हरिया क्षेत्र के मड़ई ग्राम पंचायत में पटवारी को लेकर ग्रामीण व किसानों ने कि शिकायत
मोहम्मद नजीर हुसैन
9754493341
मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम खम्हरिया मड़ई में पटवारी देवेन्द्र क्षत्री के रूप में पदस्थ है जो कि अपने पद स्थापना के उपरांत ग्राम पंचायत मड़ई में मुस्किल से केवल हप्ते में एक दिन ही आते हैं और केवल कुछ घंटों के बाद कोटवार से गुफ्तगू करते हुए चल देते हैं जंहा ग्रामीण किसानों का कोई भी कार्यो को नजरअंदाज कर दिया जाता है किसानों ने बताया कि देवेंद्र क्षत्री यह कहते हैं कि प्रशासन ने मेरी डयूटी कोरोना वायरस के कारण अन्यत्र लगीं हुई है जबकि ग्राम मड़ई में क्वारेंटाईन सेटर के प्रभारी होतें हुए भी एक दिन सेंटर में आकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं ली गई जिसके कारण ग्राम वासियों को अपनी राजस्व संबंधित कार्य कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में पटवारी के प्रति काफी आक्रोश की भावना व्याप्त है वही ग्राम पंचायत के द्वारा निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में पटवारी कक्ष होने के बावजूद पटवारी अपने कक्ष में बैठने के बजाय कोटवार के प्राइवेट भवन में बैठ कर कार्यो को अंजाम दे रहे हैं वही ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि विनोद साहू ने बताया कि ग्रामीण एंव किसानों में असंतोष की भावना बढ़ रहा है साथ ही किसान पटवारी कक्ष के पास आकर कहते हैं कि पटवारी कब आएगें जहा गरीब किसानों का कई काम रूका हुआ है जो नहीं किया गया है ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी देवेंद्र क्षत्री के मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर फोन नहीं उठाते हैं