कटघोरा वनमण्डल के हल्दीबाड़ी बांस कटाई मामले की जांच करने पहुंचे भाजपा नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरबा जिला मुख्यालय ,कटघोरा वनमंडल की बांकीमोंगरा स्थित हल्दीबाड़ी बीट क्षेत्र में 353 नग बांस की अधिकारीयों द्वारा अवैध रूप से कटाई किया गया था जिसकी निरीक्षण, जांच में पूर्व गृह मंत्री माननीय ननकी राम कंवर
छत्तीसगढ़ विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री,मस्तूरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ,अकलतरा विधानसभा विधायक सौरभ सिंह , कोरबा भा.ज.पा.जिला अध्यक्ष श्री अशोक अवलानी एवं कटघोरा वनमंडल के अनेक अधिकारी गण उपस्थित थे
वहां मौका स्थल पर जाकर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर एव नेता द्वय द्वारा सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा वहां पातन हुए बांस भिर्रा के ताजे ठूंठ का निरीक्षण करते हुए यह पाया गया कि यहां कटाई हुई है इस संदर्भ में आगे की क्या कार्यवाही की जाएगी फिलहाल यह ज्ञात नही हो पाया है परन्तु यह क़यास लगाया जा रहा है कि दिग्गज भाजपा नेताओं के निरक्षण से मामला तूल पकड़ सकता है और
कटाई जैसे संवेदन शील मामले को लेकर भाजपा नेता सक्रिय हो चुके है बताते चले कि कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर एफ 790 से बांस पातन किया गया था जिसे उपस्थित रेंजर मृत्युंजय शर्मा एव डिप्टी रेंजर ने यह कह कर आदेश दिखाने से मना कर दिया था कि विभागीय कार्य हेतु सूखे गिरे बांस संग्रहण किया जा रहा है तब बीट गार्ड शेखर रात्रे को उपस्थित रेंजर और डिप्टी रेंजर द्वारा आदेश की प्रति एवं अन्य संबंधित दस्तावेज नही दिखाया गया था इस पर बीट गार्ड द्वारा अपने ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी
जिसके वीडियो ने शेखर रात्रे को प्रदेश भर मे हीरो. बना दिया मगर प्रदेश वन विभाग ने विभाग की साख बचाने पूरे मामले की लीपा पोती कर दी थी और दोषी संलिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बजाए बीट गार्ड को ही अपराधियों के कटघरे में ला कर खड़े कर दिया जिससे विभाग की बड़ी छीछालेदर हो रही है फिलहाल इसके जांच निरक्षण हेतु आज भाजपा नेताओं ने हल्दीबाड़ी बांस वन क्षेत्र में जाकर वास्तविकता की जांच की इस अवसर पर उपस्थित वन अधिकारियों से भी चर्चा की गई .