ग्राम भलेरा में हरेली तिहार मनाया गया सरपंच मीना चंद्र कुमार ने विधिवत गौ पूजा अर्चना की 

 ग्राम भलेरा में हरेली तिहार मनाया गया सरपंच मीना चंद्र कुमार ने विधिवत गौ पूजा अर्चना की 



रायपुर ग्राम पंचायत भलेरा में हमर गौठान योजनांतर्गत गौ माता पूजा   का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें ग्राम के सरपंच मीना चंद्र कुमार साहू सहित समस्त पंच गण ग्राम के निवासी सहित गायत्री महिला समूह के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गौ माता की पूजा अर्चना की तथा हरेली तिहार मनाया गया



साथ ही नव निर्मित गौठान में लगभग डेढ़ सौ पौधे रोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमे नीम बरगद एवं अन्य मिश्रित प्रजाति के विभिन्न प्रकार के पौधों का सफल रोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर भलेरा सरपंच मीना चन्द्रकुमार साहू ने उपस्थित समस्त अधिकारी पंच एव महिला समूह और ग्रामवासियों को हरेली पर्व की गाड़ा गाड़ा बधाई देते हुए सम्बोधित किया



कि छग राज्य के पहिली तिहार के रूप में हरेली पर्व मनाया जाता है इसमे गौ माता की पूजा और हल,उपकरण की पूजा कर वर्ष भर की सुख समृद्धि की प्रार्थना किया जाता है उन्होंने ईश्वर से सभी किसान भाइयों और ग्रामीणों को जीवन पर्यंत सुख समृद्धि की कामना की है



साथ ही वशेष कर महिला समूहों,और चरवाहों से गौधन न्याय योजना का सुचारू ढंग से लाभ लेने प्रेरित किया उन्होंने कहा कि नए गौठान में भविष्य में बर्मी कम्पोस्ट निर्माण कर उसके प्रोसेसिंग, पैकेजिंग से आर्थिक और स्वावलंबी बनने का सुअवसर मिल रहा है जो आपके भविष्य के आर्थिक लाभ का स्त्रोत बनेगा इस अवसर पर



ग्राम भलेरा सरपंच मीना चन्द्र कुमार साहू, भुनेश साहू उपसरपंच,ग्राम सभा अध्यक्ष रवि साखरे,करारोपण अधिकारी बाबूलाल ढ़ीढ़ी ग्राम सहायक कश्यप जी सचिव सोमनाथ साहू,टीकाराम साहू, कामता प्रसाद, चित्रकान्त,पवन,रामनारायण,संतोष, दीपक,बुधारू,मितेश चमन,कुंजलाल,बीसहत राम टीकम साहू,एवं गायत्री महिला समूह की महिलाएं एव ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए