दैनिक लोक किरण कार्यालय से ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने कम्यूटर और विदेशी सब्जी दुकान से लैपटॉप किया चोरी गोलबाजार थाना में मौखिक रिपोर्ट दर्ज
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर कोरोना संक्रमण से आई देश भर में मंदी तथा बढ़ती बेरोजगारी से देश भर में लूटपाट उठाईगिरी डकैती की वारदात बड़ी है जिससे हत्या का ग्राफ भी बढ़ गया है इससे रायपुर शहर भी अछूता नही रह गया है थाना गोलबाजार अंतर्गत शास्त्री बाजार विजेता कॉम्प्लेक्स में कल देर रात दो दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लगभग पचहत्तर हजार रुपये के समान को पार कर दिया गया जिसमें शॉप नम्बर 34 प्रथम तल में स्थित दैनिक लोक किरण की ऑफिस ज्योति कम्यूटर से एक कंप्यूटर तथा बगल की शॉप नम्बर 33 शोभना विदेशी सब्जी दुकान से लेपटॉप चोरी कर लिया गया दोनो सामानों की कीमत लगभग 75 हजार रुपये का होना बताया गया है वारदात के संबन्ध में जानकारी मिली है कि प्रतिदिन की भांति दोनो दुकानदार रात्रि साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर चले गए थे पश्चात देर रात को दोनो दुकानों का ताला तोड़कर कंप्यूटर एव लैपटॉप को अज्ञात चोरों के द्वारा पार कर दिया गया जिसकी रिपोर्ट लिखाने पीड़ित पक्ष द्वारा गोलबाजार थाना पहुंचा गया जहां पर मौखिक रिपोर्ट दर्ज किया गया तथा दो पुलिस कर्मी द्वारा तफ्तीश हेतु वारदात स्थल पहुंचा गया बताते चले कि शहर के मध्य स्थित विजेता काम्प्लेक्स में हुई चोरी की वारदात को लेकर अनेक प्रकार से चर्चा का बाजार गर्म है वही यह बात भी उल्लेखनीय है कि विजेता कॉम्प्लेक्स में ही शराब दुकान स्थित है जहां बड़े स्तर पर शराबियों एव असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है यही नही कभी कभी शराबी शराब पीने कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियों में चढ़ जाते है तथा महफ़िल सजाते है जहां खाली बोतल को आसानी से देखा जा सकता है पूरे कॉम्पेक्स में सुरक्षा के नाम पर सीसिटीवी कैमरा नही लगाया गया है और न ही किसी सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की गई है पुलिस गश्त भी क्षेत्र में न के बराबर होती है जिसके चलते असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है तथा शहर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है फिलहाल गोलबाजार पुलिस थाना ने इस चोरी पर प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज नही कर मौखिक रिपोर्ट दर्ज की है तथा समाचार पत्र कार्यालय एव सब्जी विक्रय केंद्र आकर वारदात स्थल का मुआयना किया है