सब में भगवान करते वास और अहंकारियों के टूट जाते हैं घमंड - आचार्य पाण्डेय

 श्रीमद भागवत कथा*


सब में भगवान करते वास और अहंकारियों के टूट जाते हैं घमंड - आचार्य पाण्डेय



बिलासपुर । भगवान का अर्थ हैं भूमि, गगन, वायु और नीर । इन सभी में चल विचल करने वाले मनुष्य, मानव, जीव जंतु ,पशु पक्षी सभी में भगवान का वास होता हैं और हर किसी का घमंड टूट जाते हैं । रावण से लेकर पाण्डवों की अहंकार भी ईश्वर ने तोड़ा हैं । उक्त बातें आचार्य पं. रामानारायण पाण्डेय ने कहीं ।


 बिलासपुर के आर्य कालोनी रोड़ तिफरा बिलासपुर निवासी सर्वव्यापी अखबार के संपादक तरुण कौशिक के निवास में उनके अनुज दिवंगत अरुण कौशिक के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर कल 14 नवम्बर से जलयात्रा,षडध्यायी, गौरीगणेश पूजन,भागवत महात्म्य, गोकर्ण दुधकारी उपाख्यान के बाद आज दूसरे दिन परिलक्षित जन्म ,बाराह अवतार, ध्रुव चरित्र, हिरणायक्ष वध और बाह्मांड की उत्पत्ति कथा का रसपान हुआ । जिसमें आचार्य पं. रामानारायण पाण्डेय ने कथा कहते जनमानस को कथा सुनाते हुए कहा कि हम सब में भगवान वास करते हैं और हम सबको अतिथियों को नारायण का अवतार मनाते हुए भोजन कराना चाहिए । वहीं रावण से लेकर पांडवों तक का अहंकार टूट गया । भगवान ने विष्णु ने पांण्डवों का अहंकार तोड़ा हैं । इसलिए हम सबको किसी भी तरह से अहंकार नहीं करना चाहिए । भगवान भाव का प्यासा हैं ,उन्हें भक्ति भावना से एक फूल चढ़ाने से भक्तों से खुश हो जाते हैं । वहीं आचार्य पं. रामानारायण पाण्डेय ने कथा में जनमानस को बताया कि जिस घर में ब्राह्मण की चरण धोएं जाते हैं और अपनी हैसियत से भगवान की सच्ची पूजा पाठ, भागवत कथा कराते हैं उस घर में भगवान लक्ष्मी नारायण खुद वास करते हैं । ज्ञात हो कि सर्वव्यापी के संपादक तरुण कौशिक के अनुज व सहकारिता विभाग के सेवानिवृत्त लिपिक बी.आर. कौशिक के सुपुत्र अरुण कौशिक का बीते साल दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था । वहीं इस संगीतमय भागवत कथा में छत्तीसगढ़िया गायक ओम परमानंद वैष्णव अपने टीम के साथ प्रस्तुति दे रहे हैं । वहीं सेवक के रुप में पं. हरिनारायण पाण्डेय जी हैं ।


 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.आर. कौशिक, विश्राम कौशिक, शिरीराम कौशिक, सुरेश कौशिक, टीकाराम, अनिल, पुरुषोत्तम, जगदीश, परमेश्वर, रामेश्वर, रामावतार, महेतरीन बाई, चंद्रिका, सीमा, सरस्वती, स्नेहा कौशिक, दुर्गा, संतोषी, फगनी, सत्यावती, दुर्गावती, लीना, अनिता, गेरांगना, प्राची,आयुषी, सोमेश, सावन , उमेंदराव मुले, सहेत्तर लाल पटेल, बहोरन मिश्रा, भागवत प्रसाद, नरोत्तम, कृष्णा सिंह आदि परिवार के साथ ही मोहल्ले वासी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं ।उक्त जानकारी स्नेहा कौशिक ने दी ।