ग्राम भलेरा को आदर्श ग्राम बनाने की कवायद शुरू - मीना चंद्रकुमार साहू
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़/अलताफ हुसैन
रायपुर नवा रायपुर मंत्रालय के समीप ग्राम भलेरा में इन दिनों चहुमुखी विकास हो रहा है पूर्व सरपंच के पूर्व निर्धारित कार्यों को लेकर नई योजना एवं नई उमंग के साथ अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान कर विकास किया जा रहा है जिसमे तालाब के समीप ही सभा स्थल का निर्माण कार्य गति पर है वही बड़ा तालाब में वर्षा पूर्व गहरीकरण कार्य एवं पचरी निर्माण करने हेतु निर्माण कार्य द्रुत गति से जारी है वर्षा पूर्व कराए गए तालाब गहरीकरण में स्थानीय ग्रामीणों को मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया करवाया गया है तथा सभी ग्रामीणों को रोजगार प्रदान कर आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान की गई इस अवसर पर ग्रामीणों से चर्चा करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि
वर्तमान सरपंच मीना चन्द्रकुमार साहू द्वारा नए कार्यों की योजना तैयार कर ग्राम भलेरा को आदर्श ग्राम बनाने दृढ़ संकल्पित है तथा यहां के सभी पदाधिकारीयों एवं ग्रामीणों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना मे लॉक डाउन के चलते ग्रामीणों के हित मे सभी प्रकार का सहयोग किया जा रहा है जिसमे सूखा राशन भी विगत दिनों जरूरत मंद ग्रामीणों को वितरित किया गया यही नही ग्राम में कृषक वर्ग के सुविधा हेतु पीडीएस भवन का निर्माण भी किया जा रहा है जहां से ग्राम के कृषकों को दवा खाद इत्यादि का भी वितरण किया जाना तय है वही सरपंच मीना चन्द्रकुमार साहू ने बताया कि अभी लॉक डाउन की वजह से निर्माण कार्यों में गति नही है परंतु प्रयास यह किया जा रहा है कि ग्रामीणों के रोजगार सृजन सहित उनके आय के स्त्रोत पर विशेष प्रयास किए जाएंगे साथ ही राशन वितरण भी समय पर हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है सरपंच मीना चन्द्रकुमार ने बताया कि ग्राम में जनहित कल्याणकारी योजनाए अभी धरा पर नही है परन्तु राज्य शासन के नरूवा गुरुवा,घुरूवा बाड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन का अनुपालन किया जा रहा है ग्राम में ही जमीन का चयन कर ग्राम के गाय के लिए आकर्षक गोठान निर्माण किया जाना है जिसके लिए प्रक्रिया जारी है वही ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा हेतु बिजली पानी सड़क के लिए भी योजनाएं तैयार की जा रही है जिसे लॉक डाउन खुलने के साथ ही प्रारंभ किया जाएगा सरपंच मीना चंद्रकुमार साहू ने आगे बताया है कि भलेरा ग्राम में सभी एक परिवार की भांति है तथा मैं इसकी गोद मे पलकर बढ़ा हुआ हूं यहाँ सभी मेरे बड़े बुजुर्ग मेरे मार्गदर्शक है तथा सब की सहमति से ही ग्राम में विकास कार्य किए जाएंगे 14 वें वित्त की राशि एवं विधयक मद राशि को जनहित कार्यों में लगाए जाएंगे जिसमे सामुदायिक भवन स्कूल निर्माण, सहित अनेक कार्यों को समाहित किया जाएगा भविष्य में ग्राम भलेरा आदर्श ग्राम बने इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे अभी वर्तमान में ग्राम तालाब के ऊपर शेड और टाइल्स लगाकर शोक सभा स्थल निर्माण किया गया वही आगे बड़े तालाब का गहरीकरण कर पचरी एव निस्तारी हेतु पनघट निर्माण किया जा रहा है ग्राम के अंतिम छोर में स्थित डबरी तालाब का भी गहरीकरण करवाया गया है इस प्रजार तीन तालाब तथा मुख्य मार्ग में ही पीडीएस भवन का निर्माण किया जा रहा है जो शीघ्र सम्पन्न कर लिया जाएगा वही कुछ रसूखदार परिवार द्वारा नव निर्मित पीडीएस भवन के समक्ष किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर भी ग्राम में नाराजगी दिखाई दी है इसके लिए भी ग्राम वासियों द्वारा संबंधित विभाग में शिकायत किए जाने की बात कही जा रही है ग्राम के भावी रणनीति के बारे में सरपंच पति चंद्रकुमार ने बताया कि अल्प अवधि में वर्षा आधारित तीन मुख्य कार्य सम्पन्न कराए गए है आगे जैसे जैसे शासकीय योजनाएं आएगी उसका उसी प्रकार क्रियान्वयन किया जाएगा