गैस सिलेंडर के दामों मे फिर लगी आग - वंदना राजपूत

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी


 


 


 


 


गैस सिलेंडर के दामों मे फिर लगी आग - वंदना राजपूत


 


केन्द्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम 


 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज



रायपुर केन्द्र सरकार द्वारा गैस में मूल्य वृद्धि को लेकर छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने मोर्चा खोल दिया है उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि महंगाई रोकने में केंद्र की भाजपा सरकार नाकाम रही है जिसके कारण बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि की गई । कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण लोगों का रोजगार छिन गया है। केंद्र सरकार कोरोना महामारी को रोकने में भी नाकाम रहा , रोजगार देने में भी नाकाम, महंगाई रोकने में भी नाकाम वंदना राजपूत ने कहा कि सत्ता पाने की लालच में नरेन्द्र मोदी ने जनता से महंगाई कम करने अौर अच्छे दिन लाने का भरोसा दिलाया था जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल किए । केन्द्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब तब महंगाई ने पाव पसारे है।


महंगाई बढ़ने पर भाजपा के नेता ढोल नगाडे क्यों नही पीट रहे है।


राज्य सभा सदस्य सरोज पांडे, स्मृति ईरानी भाजपा के महिला नेत्रियों को अब महंगाई डायन के खिलाफ मोर्चा क्यों नहीं खोलते। महिलाओं की यदि चिंता है तो महंगाई को कम करवाने केंद्र सरकार के खिलाफ किंचन से लेकर सड़क तक की लड़ाई क्यों नहीं लड़ते ।