दो जून की रोटी की सार्थक पहल आकाश तिवारी ने दो जून को श्रमिक कार्ड का वितरण किया
एक कहावत बड़ी मशहूर है कि दो जून की रोटी के लिए ही इंसान बड़ा परिश्रम करता है गरीब श्रमिक वर्ग की इस समस्या से निजात दिलाने तथा इस कहावत को चरितार्थ करते हुए आज पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड के वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने इसका निराकरण करने का एक अनोखा पहल किया है आज दिनांक दो जून को उनके द्वारा दो जून की रोटी के लिए 155 मजदूर कार्ड का वितरण किया गया इस योजना के लाभ के लिए उन्होंने छग शासन की महती श्रमिक योजनाओ का लाभ गरीब मजदूर वर्ग उठा सके इसके लिए उन्होंने आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित पहल की तथा दो जून को ही दो जून की रोटी के निदान करते हुए उन्होंने एक सौ पचपन लोगों को श्रमिक कार्ड वितरण किया ताकि अधिक संख्या में श्रमिक वर्ग लाभान्वित हो सके आवेदन प्राप्ति के साथ ही उन्होंने निगम से श्रमिक कार्ड बनवाकर अपने वार्ड कार्यालय में कार्ड वितरित के लिए अनुकूल तिथि दो जून का ही चयन किया पार्षद के उक्त कार्य को लेकर वार्ड का श्रमिक वर्ग गदगद है और उनकी भूरि भूरि प्रशंसा कर दो जून को दो जून की रोटी का लाभ दिलाने पर उनका आभार व्यक्त किया इस संदर्भ में वार्ड पार्षद ने बताया कि उन्हें वार्ड के श्रमिक वर्ग से 500 आवेदन प्राप्त हुआ था जिसे त्वरित प्रक्रिया में लाकर मजदूर कार्ड वितरित किया गया तथा समय तिथि के अनुकूल 155 आवेदक को कार्ड का वितरण किया गया उन्होंने बताया कि बाकी शेष कार्ड इसी सप्ताह वितरित किया जाएगा