पूर्व पार्षद लता सुनील चौधरी को जान से मारने की धमकी,,पुलिस में शिकायत दर्ज

 


 


 


पूर्व पार्षद लता सुनील चौधरी को जान से मारने की धमकी,,पुलिस में शिकायत दर्ज


 


फॉरेस्ट क्राइम नेवस
रायपुर पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड की पूर्व भाजपा पार्षद श्रीमति  लता सुनील चौधरी ने बताया कि कल संध्या पौने चार बजे  एक आज्ञात व्यक्ति जो स्वयं को  एस डी एम रायपुर बता कर   श्रीमती चौधरी का बैंक अकाउंट नम्बर मांगने लगा अज्ञात व्यक्ति को अकाउंट नम्बर बताने से मना करने पर उसके द्वारा गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई