धरसींवा स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद योगेंद्र शर्मा के नाम करने की मांग

धरसींवा स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद योगेंद्र शर्मा के नाम करने की मांग


 


रायपुर धरसींवा के वीर सपूत झीरम घाटी में शहीद हुए योगेंद्र शर्मा के नाम से धरसींवा स्वास्थ्य केंद्र का नाम करने की मांग स्थानीय निवासियों ने की है उक्ताशय का पत्र आज धरसींवा के विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा को झीरम घाटी के शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के समय सौंपा तथा उपस्थित निवासियों ने श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा से मांग की है कि धरसींवा स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद योगेंद्र शर्मा के नाम से किया जाए श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा ने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत कर आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करवाएगी तथा स्थानीय जनता के मंशानुरूप धरसींवा स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण शहीद योगेंद्र शर्मा के नाम से किया जाएगा उक्त श्रद्दांजलि कार्यक्रम में धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा,ललित मिश्रा,कमलेश मिश्रा,अजय भोला महाराज,अजय मिश्रा,राजेश मिश्रा,सतानन्द मिश्रा, उत्तम पांडे,जय शंकर तिवारी,गायत्री, सुनील,शर्मा,राधिका,लक्ष्मीकांत तिवारी,ज्ञानेश शर्मा जय दुबे,अभिषेक तिवारी,सुभद्रा अजय जी तिवारी, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे