छग ईरानी समाज एव कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग ने बिलासपुर पुलिस प्रशासन का फूल बरसाकर स्वागत किया
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
बिलासपुर कोरोना संक्रमण के महामारी काल मे आम जनता की सुरक्षा के लिए रात दिन तैनात होकर अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना दायित्व निभाने वाले कोरोना वेरियर्स की आज कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग सहित छत्तीसगढ़ ईरानी जाफरी समाज एव समस्त मुहल्ले वासियों द्वारा
पुलिस प्रशासन का फूल बरसा कर स्वागत किया गया तथा पुलिस के सराहनीय योगदान के लिए जय जय कार के नारे से आरती उतार कर जोशीला स्वागत किया गया पुलिस प्रशासन की तरफ से उपस्थित डीएसपी पांडे मैडम एडिशनल एसपी रिमेश बरिया साहब सरकंडा थाना टीआई रात्रै साहब व सिटी कोतवाली टीआई कलीम खान साहब एव समस्त पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के अभूतपूर्व स्वगत करने के लिए कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग एव छग ईरानी जाफरी समाज, एवं समस्त मुहल्ले वासियों के हृदय से आभार जताया छग इरानी समाज की तरफ से उपस्थित अध्यक्ष दिल शेर अली हाजी बरकत अली राजू अली साबर अली जाकिर अली बाबर अली व सरताज अली प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ विशेष रूप से उपस्थित थे