*वक्फ बोर्ड ने सभी धार्मिक स्थलों में कोरोना वायरस के बचाव के लिए दिए साफ सफाई के निर्देश
------------------------------------------------------
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
कोरोना वायरस के संक्रामक बिमारियों के रोक थाम एवं नियंत्रण करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी साहब के आदेश अनुसार मस्जिद, मदरसा, दरगाह, कब्रिस्तान व सभी भीड़ भाड़ वाले जगह मे साफ सफाई का आदेश जारी किया गया जिसमें दरगाह इन्तेज़मीया कमेटी के अध्यक्ष आली जनाब हाजी सैय्यद अकबर बक्शी साहब के द्वारा दरगाह लूतरा शरीफ में सभी जगह साफ़ सफाई व्यवस्था की गई व जायरीनो को ठहरने की साफ व्यवस्था करायी गई और कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को जरूरी मेडिकल जांच व रोक थाम की जानकारी दी गई