परमिट पेचेदगी से बस ऑपरेटर नाराज मांग पूरी न होने पर दी हड़ताल में जाने की चेतावनी

परमिट पेचेदगी से बस ऑपरेटर नाराज मांग पूरी न होने पर दी हड़ताल में जाने की चेतावनी


जगदलपुर  परमिट बनाने के लिए खोले गए परिवहन विभाग द्वारा प्राधिकार ऑफिस के स्थानीय तौर पर स्थानांतरित कर रायपुर में एकल परिवहन प्रधिकार कर दिए जाने से जगदलपुर बस ऑपरेटर खासे नाराज है आज संयुक्त रूप से बस्तर संभाग प्रेस क्लब के सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में पांच प्राधिकार थे जिसे बंद कर केवल रायपुर राजधानी में एकल प्राधिकार खिड़की के माध्यम से परमिट इत्यादि लेनी पढ़ रही है जिससे परमिट लेने वालों के खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बस ऑपरेटरों ने संयुक्त रूप से बताया कि क्षेत्र बड़ा होने से बुकिंग हेतु  विवाह इत्यादि के लिए परमिट हेतु रायपुर आवागमन करना पड़ता है जबकि समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय विधायक से भी गुहार लगाई गई थी परन्तु उसके सारगर्भित परिणाम नही आए अंततः समस्त बस ऑपरेट परिवहन मंत्री से मिल कर समस्या का निराकरण करने आवेदन दिया जिसे परिवहन मंत्री ने शीघ्र ऑनलाइन कर समस्या से निजात की बात कही परन्तु दो माह हो जाने के बावजूद अब तक समस्याओं का कोई निदान नही हुआ जिसके चलते जगदलपुर के बस संचालक बेहद नाराज़ है, बस ऑपरेटरों का कहना हैं कि सिर्फ रायपुर में ही प्राधिकार होने से स्थानीय संचालकों को अब बार बार रायपुर के चक्कर लगाने पड़ रहे है , पांच वर्षो में बसो का परमिट जारी करवाना होता है साथ ही शादी ब्याह में भी बसों के संचालन के लिए चार माह का परमिट लेना पड़ता है अब रायपुर परिवहन प्राधिकार होने से  स्थानीय संचालकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बस संचालको का कथन है कि जल्द ही यदि समस्या को प्रशासन नही सुलझाता  है तो अगले दस दिनों में बस संचालक हड़ताल पर चले जाएंगे