अंजुमने इस्लामिया कमेटी में साढ़े तीन करोड़  रूपयों के वक्फ संपति  का गबन-  अध्यक्ष समेत पांच लोगों पर एफआईआर

 


 


 


अंजुमने इस्लामिया कमेटी में साढ़े तीन करोड़  रूपयों के वक्फ संपति  का गबन-  अध्यक्ष समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज -    फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


मो अलताफ ब्यूरोचीफ बस्तर संभाग
अंजुमने इस्लामिया कमेटी जगदलपुर के पदाधिकारियों द्वारा लगभग साढ़े तीन करोड़ से ऊपर वक्फ संपत्तियों को गड़बड़ी  और घपले कर के आर्थिक अनियमितता उजागर हुई है जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है बताते चले कि विगत वर्ष 2019 के अंतिम माह में जगदलपुर के अंजुमने इस्लामिया कमेटी के द्वारा वक्फ संपति के खुर्दबुर्द कर आर्थिक अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसे संज्ञान में लेकर छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी ने तत्काल जांच कमेटी गठन कर जांच  के आदेश दिए थे इसी माह पर्यवेक्षक दल जगदलपुर रवाना हो कर सूक्ष्मता से इसकी जांच और परीक्षण किया गया जिसमें अंजुमन के पांच सदस्यों द्वारा दस्तावेजो में कूटरचना कर आर्थिक  अनियमितता सहित करोड़ों रुपये की राशि गबन कर लिया गया  जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है बताते चले कि  जगदलपुर  अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों के खिलाफ गबन का मामला सिटी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। सदर वार्ड निवासी पत्रकार अब्दुल वहाब खान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अंजुमन के सदर सलीम रजा,नायब सदर इसराईल हक,सेक्रेटरी अताउर रहमान,नायब सेक्रटरी माेहम्मद अजीज और खंजाची मोहम्मद इदरीश पर आर्थिक अनियमितता एवं छल कर 3,58,56,533रू. गबन करने मामला बनाया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में पिछले छह माह से जांच चल रही थी। इस दौरान अंजुमन को मिले चंदे,अंजुमन की आय और अंजुमन की संपत्ती को बेचने से मिली आय की जानकारिया जुटाई गई तो पता चला कि साढ़े तीन करोड़ से ऊपर रूपयों का गबन हो गया है। इस पूरे मामले के खुलासे में वक्फ बोर्ड की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही वही राज्य वक्फ बोर्ड की उक्त राज्य बनने के बाद सबसे बड़ी कार्यवाही से प्रदेश भर में वक्फ संपतियों पर वर्षों से कुंडली मार कर बैठे अतिक्रमणकारियों और वक्फ संपति को खुर्दबुर्द करने वाले लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है  उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष वक्फ बोर्ड के चेयरमेन श्री सलाम  रिजवी ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि प्रदेश की वक्फ संपति में अनियमितता गड़बड़ी करने वाले कोई भी व्यक्ति बक्शा नही जाएगा जगदलपुर अंजुमन कमेटी के विरुद्ध  हुई बड़ी कार्यवाही इसकी पहली कड़ी के   नजरिये से देखे जा रहे है श्री रिजवी ने कहा है कि यदि प्रदेश में ऐसे और भी अनियमितता किए जाने वाले कमेटियां हो उनकी शिकायत वक्फ बोर्ड कार्यालय रायपुर में कर सकते है ऐसे अंजुमन एव कमेटियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी फिलहाल टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है