शहीद स्मारक भवन में छग राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा आज सेमिनार सूफियाना महफ़िल का कार्यक्रम
रायपुर मुस्लिम समाज के हितार्थ अपनी जायदाद,संपत्ति का वक्फ(दान ) करने वाले ऐसे स्वर्गीय व्यक्तियों के पुण्य एवं श्रद्धांजली पहुंचाने के उद्देश्य से छग राज्य वक्फ बोर्ड एवं उर्दू अकादमी की सहभागिता से एक सेमिनार का आयोजन आज संध्या शहीद स्मारक भवन रजबन्धा मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमे पवित्र ग्रन्थ कुरान पाठ दुरूद पाठ सहित सम्मान समारोह विशेष रूप से ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के शुभ अवसर पर सूफियाना महफ़िल का आयोजन भी रखा गया है छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने बताया कि छग राज्य उर्दू अकादमी के संयुक्त बैनर तले ऐसी संस्थाए जो वक्फ संपतियों का संरक्षण संवर्धन कर बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है या उर्दू भाषा,जबान की उन्नति ,के साथ साथ सामाजिक समरसता और सेवा में विशेष योगदान दिया है ऐसी संस्थाओं व्यक्ति के सम्मान में यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी ने बताया कि समाजिक उन्नयन एवं विकास के लिए जिन स्वर्गीय, व्यक्तियों दानदाताओं द्वारा अपनी संपति दान किया गया है उनकी आत्म शांति और स्मृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए पवित्र कुरआन पाठ एवं दरूद पाठ का आयोजन रविवार प्रातः दस बजे छग राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय अंबेडकर चौक रायपुर में आयोजित किया गया है जिसमे राजधानी के मदरसों के बच्चे, मुदर्रिस,तथा मस्जिदों के इमाम,मोअज्जिन विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे संध्या 7 बजे जी ई रोड स्थित शहीद स्मारक भवन में सेमिनार का आयोजन रखा जाएगा जिसमे प्रबुद्ध जन ओजस्वी वक्ता, अपने विचार प्रस्तुत करेंगे पश्चात हाल ही निर्वाचित मनोनीत जनप्रतिनिधियों का सम्मान समरोह कार्यक्रम होगा हिन्द वली हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पाक के।मौके पर सूफियाना महफ़िल का आयोजन रखा गया है जिसमे सरफराज चिश्ती उ प्र के द्वारा सूफियाना कलाम प्रस्तुत किया जाएगा उक्त समस्त कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील छग राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी ने की है