पति से प्रताड़ित महिला पहुंची थाने कार्यवाही न होने पर दी आत्म हत्या की चेतावनी


 


मोहम्मद अलताफ ब्यूरोचीफ बस्तर संभाग


(फॉरेस्ट क्राइम)जगदलपुर के पोस्ट ऑफिस के सामने निवासरत श्रीमती  गीतांजलि टैगोर नामक एक महिला  अपने पति के द्वारा लगातार मारपीट, और प्रताड़ना से त्रस्त होकर अंततः  इसकी लिखित शिकायत जगदलपुर कोतवाली थाने में  लेकर पहुंची तथा पति और उसके परिवार द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने तथा पुलिस द्वारा  कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने आत्म हत्या करने की चेतावनी तक दे दीं है 


 मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर पोस्ट ऑफिस के सामने निवासरत श्रीमती गीतांजलि नामक महिला का विवाह 2016 में स्थानीय युवक प्रवीण कुमार से हुआ था साल भर पश्चात पति द्वारा  अपनी पत्नी पर लगातार अत्याचार व मारपीट करते आ रहा है जिसके अत्याचार  से महिला त्रस्त होकर इसकी शिकायत पहले महिला थाने में दर्ज कराई  काउंसलिंग होने पर समझौते के तहत पति द्वारा गुजारा भत्ता सहित  भविष्य में किसी प्रकार की प्रताड़ना जैसी पुनरावर्त्ति न करने की शर्त पर सुलह कर लिया गया  कुछ दिन शांत रहने के बाद वह।पत्नी  को गुजारा भत्ता व्यय  न देने   और  किसी प्रकार का आर्थिक सहयोग नही करने पर   उसका विवाद  पुनः पत्नी से होने लगा जिसे लेकर पीड़िता गीतांजलि द्वारा अनेंक दफा इसकी लिखित शिकायत स्थानीय  थाने में दर्ज करवाई परन्तु पुलिस के संतोष जनक  कार्यवाही व न्याय न मिलने पर तथा पति  द्वारा लगातार प्रताड़ना से त्रस्त  हताश होकर आज पीड़िता गीतांजलि ने आत्म हत्या कर न्याय पाने की बात कही यहां तक उसने अपने पति के छोटे भाई यानी देवर  पर  भी गुंडे बदमाशों को घर लाकर उसे अपशब्द गाली गलौज और धमकाने का आरोप लगाया है प्रकरण जगदलपुर कोतवाली में लिखित आवेदन देकर।किया गया है तथा इस संदर्भ में कोतवाली पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही होना बताया गया जिसे लेकर भी पीड़िता आत्महत्या कर न्याय मिलने की बात कही  है