जगदलपुर के प्रतिष्ठित हार्डवेयर कारोबारी सहित तीन अन्य कारोबारी के यहां आई टी का छापा

मो.अलताफ बस्तर ब्यूरोचीफ
रायपुर/ जगदलपुर राजधानी रायपुर में आई टी छापा से मचा हड़कंप शांत भी नही हुआ था कि जगदलपुर में एक साथ चार स्थानों में आयकर विभाग की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से छापामार कार्यवाहीं की जिसमे शहर के प्रतिष्ठित हार्डवेयर कारोबारी प्रकाश हार्डवेयर डॉक्टर अविनाश चिखलीकर रूपेश झा एवं गुलज़ार सिंह के यहां ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की गई कार्यवाही शाम तक जारी है तथा परिवार के सदस्यों को कहीं भी आने जाने हेतु पुलिस के साथ अनुमति दी गई है अभी तक कारोबारियों के यहां से क्या प्राप्त हुआ यह अब तक ज्ञात नही हो पाया है परन्तु आशा व्यक्त की जा रही है कि सम्पूर्ण दस्तावेज एवं कंप्यूटर आदि को लेकर सघन जांच की जा रही है जिससे कई चौकाने वाले समाचार मिल सकते है फिलहाल एक साथ हुई इस छापामार कार्यवाही रायपुर से पहुंची आई टी  टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से की जा रही है