जगदलपुर में फॉरेस्ट क्राइम समाचार पत्र के बस्तर संभाग ब्यूरो चीफ मोहम्मद अल्ताफ के 24 वर्ष पूरे होने पर आज खुला आश्रम बालगृह पर जाकर अनाथ बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया इस अवसर पर मोहम्मद अल्ताफ ने सभी बच्चों के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा तत्पश्चात सभी बच्चों को मिठाइयां एवं नाश्ता बांटा गया सभी बच्चे अपने बीच बस्तर संभाग ब्यूरो चीफ मोहम्मद अल्ताफ को देखकर काफी प्रसन्न थे और उनके साथ जन्मदिन मना कर बेहद खुशी जाहिर किए इस शुभ अवसर पर जगदलपुर सहित बस्तर संभाग से अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित स्नेहीजन, मित्रों ने भी उनके दीर्धायु स्वास्थ्य पूर्ण जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है फॉरेस्ट क्राइम समाचार पत्र परिवार रायपुर कार्यालय की ओर से भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है
बस्तर ब्यूरोचीफ मोहम्मद अलताफ ने अपना जन्म दिन बाल आश्रम के बच्चों के साथ मनाया