बड़े अधिकारी की गाड़ी सहित कई कारों की निकाली  हवा। तुरंत मिली दुष्परिणाम की दवा और सजा

 


*शशि कोंन्हेर*


 बिलासपुर। कल शाम शुक्रवार को सरकंडा में संस्कार भवन के सड़क के दोनों ओर मोजूद दुकानदारों की मानों शामत ही आ गई। दरअसल यहाँ संस्कार भवन में शहर के जाने माने युवा नेता  श्री अंकित गोरहा  की माताजी की तेरही का कार्यक्रम था। उसमे शरीक होने के लिये बड़ी संख्या उनके रिश्तेदार और जान पहचान के लोग पहुँचे थे। इनमे बहुत से लोग  छोटी बड़ी कारों मे परिवार अथवा मित्रो सहित संस्कार भवन पहुंचे थे। और चूंकि संस्कार भवन में गाड़ियों की पार्किंग के लिये कोई व्यवस्था नही है। लिहजा  बड़ी संख्या में छोटी बड़ी कारे संस्कार भवन के  बाहर सड़क पर मोजुद दुकानों। और काम्प्लेक्स के आगे खडी कर दी। इससे वहां व्यवसाय कर रहे दुकानदारों की दुकानो और काम्प्लेक्स का रास्ता बंद हो गया। इससे दुकानदारों में नाराजगी पसरने लगी। इसी बीच दोपहर को किसी ने चुपचाप रोड पर दुकानों के आगे खड़ी  गाड़ियों की हवा निकाल दी।  इससे संस्कार भवन पहुंचे आमंत्रित लोग परेशां होने लगे। इनमे रायपुर से पधारे प्रदेश सरकार के एक उच्चाधिकारी भी शामिल थे।किसी उपद्रवी तत्व ने उनकी गाड़ी के चारो चक्कों की हवा निकाल दी। इस पर उनहोने बिलासपुर नगर निगम के अपने एक परिचित बड़े अधिकारी को फोन किया और उंन्हे पूरा माजरा बताया। शायद उन्होंने हवा निकालने के पीछे उन दुकानदारों का हांथ होने का शक जताया जिनके सामने संस्कार भवन आने वाली गाड़िया खड़ी थी।
फिर क्या था थोड़ी ही देर में निगम का काउकेचर लेकर वहां का तोड़ू दस्ता पहुचा और उसने संस्कार भवन के सांमने रोड़ पर मौजूद दुकानदारों की दुकानों के बाहर रखे सामान की जब्ती बनाकर उसे काउकेचर में भरा और ले गए। दुकांनदार उनकी बहुत विनती करते रहे पर उनकी एक नहीं सुनी गई।
बहरहाल, आज शनिवार को वे दुकारदार सुबह से ही इधर उधर की सिफारिश के जरिये अपना जब्ती सामान छुड़ाने के लिए विकास भवन , टाउनहाल और निगम अफसरों पार्षदो के चक्कर लगाते दिखे।।।