रात दस बजे सरकारी शराब दुकान बंद. कोचिओं की दुकान चालू। ...

रायपुर  राजधानी के  विभिन्न  शराब  दुकानों में इन दिनों पॉकेटमारी की घटनाएं बड़  चुकी है अमूमन देखा यह जा रहा है की भीड़ का लाभ उठाते हुए अनेक असमाजिक तत्व अवसर का लाभ उठाते हुए हाथ की सफाई क्रर  लोगों की जेबों से रकम उडा  लेते है  इसके लिए दुकानदारों से भी कई मर्तबा हाथापाई होते देखा गया है अनेक पीड़ितों ने दुकानदारों पर यह आरोप लगाया है कि दुकानदारों की शह  पर ऐसे तत्व शराब दुकानों के आसपास सक्रिय है जिससे लोगों की जेबें की रकम साफ हो रही है पिने वाले अनेक ग्राहकों का आरोप है की मदिरालयों में विक्रेता द्वारा किसी प्रकार की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की जाती है जिसकी वजह से उनका हौसले बुलंद है वही अनेकों ग्राहकों ने यह भी आरोप लगाया है की शराब दुकान में निर्धारित तय दर से भी अधिक दर पर शराब बिक्री चालू है शास्त्री बाजार,एम् जी रोड, बस स्टैंड,स्टेशन रोड. सहित अनेक दुकान है जहां पर दो पांच पेटी  शराब तय रेट में बेचने के बाद ब्रांड  शराब मांगने पर ब्रांड  की कमी बताते हुए तय रेट से अधिक दर  पर शराब बेचने का आरोप अनेक ग्राहकों द्वारा लगाया है वही अनेक ग्राहकों का सीधा आरोप है की दुकानदार से आसपास क्षेत्र के कोचियों से सैटिंग है तथा कई पेटी  शराब उन्हें दे दिया जाता है जो राजधानी के आसपास इलाके में खुल्लेआम  शराब का विक्रय किया जा रहा है यानि जब रत दस बजे  सरकारी दुकान बंद होती है वहीं  रात के दस बजे के बाद शहर  और आसपास इलाकों के कोचियों की दुकान चालू हो जाती है.बताते चलें की अभी हल ही में अनेक स्थानों से नकली शराब के नाम पर कार्यवाही की गई है परन्तु ऐसे कोचिओं  पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने से आबकारी विभाग के कर्मचारी भी संदेह के दायरे में है  जबकि प्रदेश में ग्राम पंचायत का चुनाव प्रारम्भ हो गया है तथा ग्रामीण क्षेत्र का एक बड़ा तबका शराब का शौक़ीन है ?