एन आर सी के विरोध में जय स्तंभ चौक में उमड़ा जन सैलाब

रायपुर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एन आर सी के विरोध में जय स्तंभ चौक में प्रतीकात्मक शाहीन बाग के रूप में प्रसिद्ध हो चुके स्थल पर  विगत 22 दिनों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विरोध प्रदर्शन  कर रहे थे उन्ही विरोध प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारी के आह्वान पर रात्रि दस बजे पश्चात स्वस्फूर्त हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चों सहित शहर भर से सभी धर्म जाति के लोग उपस्थित हुए जैसे जैसे रात गुजरती गई यह एक बड़ा जन सैलाब का रूप ले लिया  इस अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत के साथ मुम्बई से आए पुनीत शर्मा ने एन आर सी कानून पर कटाक्ष करती हुई इंकलाबी कविता पढ़ी जिसकी हर पंक्तियों पर उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया इस अवसर पर अधिकार की इस लड़ाई पर बीच बीच मे नारे लगते रहे इसके पश्चात तानाशाह जैसे  विषय पर केंद्रित नाटक... बोल. लब है आजाद है तेरे.... का मंचन किया गया  प्रदर्शन कार्यक्रम गीत नाटक,कविता सहित विविध रंगों में प्रस्तुत किया गया