राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में भूमि आबंटन प्राप्त आवेदन पर अंतरविभागीय समिति की बैठक  हुई

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में भूमि आबंटन प्राप्त आवेदन पर अंतरविभागीय समिति की बैठक  हुई



रायपुर - प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतर विभागीय समिति की बैठक संपन्न हुई। आज अंतर्विभागीय समिति की बैठक में भूमि आवंटन हेतु प्राप्त अनेक आवेदनों पर चर्चा उपरांत राजस्व मंत्री द्वारा भारत सरकार के उपक्रम एन. टी. पी. सी. तलाईपाली को ग्राम ढोरम, टेरम, कंचनपुर तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ सहित कुल 4 प्रकरणों को स्वीकृति दी गयी। बैठक मे सुश्री रीता शांडिल्य सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, श्री अंकित आनदं विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण , श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा, विशेष सचिव, वित्त उपस्थित थे।