ऑटो रिक्शा में चरस की बिक्री पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
रायपुर फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
राजधानी रायपुर में नए नए तरीके से ड्रग्स बेचने के मामले सामने आते जा रहे है इसी कड़ी में टाटीबंध चौक से भनपुरी सहित सोन डोंगरी तक एक युवक चरस का अवैध कारोबार कर रहा था आश्चर्य का विषय यह है कि वह चरस बकायदा ऑटो रिक्शा में सप्लाई कर रहा था जिसे क्षेत्र की पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ा उसने चरस की पुड़िया बकायदा कमर में बांध रखी थी आरोपी युवक का नाम रियाज बताया जाता है जो क्षेत्र के एक अन्य दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ मिलाकर अवैध नशा का कारोबार कर रहा था फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है चरस की सप्लाई बंगाल से किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है पकड़े गए नशे की सामग्री की कीमत दो लाख बताई जा रही है चरस जैसे नशे के अवैध कारोबार ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में होने की सुगबुगाहट बहुत पहले से मिल रही थी जो पुलिस कार्यवाही से सत्य साबित हुई है