ग्राम भलेरा में गोबर खरीदी प्रारंभ, कुपोषण से लड़ने पोषक खाद्य सामग्री वितरण किया- सरपंच मीना चन्द्र कुमार साहू
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) ग्राम भलेरा के सरपंच मीना चन्द्र प्रकाश द्वारा ग्राम गौठान में विधिवत गोबर खरीदी प्रारंभ किया गया इस अवसर पर ग्राम के ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुई ग्राम भलेरा सरपंच श्रीमती मीना चन्द्र प्रकाश साहू ने बताया कि गौठान निर्माण का कार्य पूर्णतः की ओर है तथा गोबर खरीदी से गौठान में निर्मित टैंक में वर्मी कॉम्पोस्ट खाद का निर्माण भी प्रारंभ किया जाएगा इसके लिए समस्त व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है सरपंच प्रतिनिधि चन्द्र कुमार साहू ने इस अवसर पर कहा कि बेतरतीब फेके जाने वाले गोधन से ग्राम में एक नई शुरुआत प्रारंभ की जा रही है तथा वर्मी कॉम्पोस्ट खाद निर्माण से महिला समूहों को रोजगार प्राप्त होगा
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से समस्त जानकारियां महिला समूहों को दी जा चुकी है जिसमे इसके प्रोसेसिंग से लेकर पैकेजिंग की व्यवस्था तथा निर्धारित मूल्य पर वर्मी कॉम्पोस्ट खाद का क्रय किया जाएगा जो खाद फसल उत्पाद में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है इसकी मिलने वाली राशि से शासन सहित महिला समूह को आर्थिक रोजगार भी उपलब्ध होंगे श्रीमती मीना चन्द्र कुमार साहू ने बताया कि कुपोषण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य वर्धक खाद्य सामग्री का वितरण भी ग्राम भलेरा में किया गया
फल सहित अन्य खाद्य सामग्री के सेवन से कुपोषण समाप्त होगा तथा बच्चे स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सकेंगे
कार्यक्रम में उपसरपंच भुनेषु साहू, चंद्र कुमार साहू दीपक तुला,राम नारायण, मिथलेश सरोजनी, हेम बाई, शांति,टीकम साहू, रवि शंकर साखरे, कुंजलाल, साहू,कामता, पवन मिथलेश सचिव सोमनाथ साहू सहित समस्त पंचगण एव गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे