श्री राकेश चतुर्वेदी बने छग वन बल प्रमुख
रायपुर (फ़ॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) अटल नगर नवा रायपुर से खबर आई है पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी को जँगल फोर्स का मुखिया (वन बल प्रमुख ) बनाया गया है । एक सप्ताह पहले डीपीसी हुई थी । राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया है श्री राकेश चतुर्वेदी वन विभाग में पीसीसीएफ थे । तथा लंबे समय से वन बल प्रमुख के लिए डीपीसी की जानकारी मिल रही परन्तु कल स्थिति स्पष्ट हो गई और राजभवन से वन बल प्रमुख के आदेश जारी हो गए छग प्रदेश वन बल प्रमुख बनने पर अब श्री चतुर्वेदी साहब का वैतनिक क्रम में भी बढ़ोतरी होगी अब उनका वेतन चीफ सिकरेट्री के समकक्ष होगी ,,,फॉरेस्ट क्राइम परिवार की ओर से श्री राकेश चतुर्वेदी साहब को वन बल प्रमुख बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है इसी प्रकार चार अन्य वन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया