*रेलवे ट्रैक मालगाड़ी की चपेट में वन विकास निगम के चौकीदार मनोहर के आने से हुई मौत,शरीर के हुए दो टुकड़े*
@ दीपका की ओर से आ रहा कोयला से भरा मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर मनोहर गंधर्व की कटने से हुआँ दर्दनाक मौत,एनटीपीसी रेलवे क्रासिंग पर नहीं था चौकीदार,,,,,
एनटीपीसी अधिकारियों के 7 घंटे देरी से आने पर स्थानीय लोगों में बढ़ा आक्रोश,,,,,,,,,,,,,,
*मोहम्मद नजीर हुसैन लुतरा शरीफ खम्हरिया की रिपोर्ट*
रायपुर, पिपरानार सोठी निवासी मनोहर गंधर्व पिता सम्मान सिंह उर्म 46 वर्ष जो कि वन विकास निगम में डेली बेस में चौकीदारी की नौकरी कर रहा था जंहा रोज की तरह अपने काम पर शनिवार रात्रि को बनियाडिह रेलवे क्रासिंग के ही पास ही एनटीपीसी वन विकास निगम के मिलकर रेलवे लाइन के दोनों ओर पौधे प्लांटेशन लगाए गए थे जंहा पर मनोहर गंधर्व नौकरी करता रहा वही शनिवार रात्रि को करीब 3;30 बजे दीपका से एनटीपीसी की ओर कोयला मालगाड़ी तेज़ रफ़्तार से आ रहा जैसे ही बनियाडिह रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा मनोहर गंधर्व को अपने आगोश में भर कर शरीर के दो टुकड़ा कर फेक दिया जंहा सुबह होतें ही लोगों में आग की तरह फैला वही सुचना मिलते ही बनियाडिह सरपंच महेंद्र कश्यप घटना स्थल पर पहुंचे जंहा मृतक के ऊपर सफेद कपड़ा ढाका गया
बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में दो बेटा दो बेटियां रही*
मृतक मनोहर गंधर्व का भरा पूरा परिवार रहा जंहा मनोहर के नहीं होने से पूरी जिम्मेदारी बड़ा बेटा राजेन्द्र गंधर्व के ऊपर आ गया है वही परिवार में दो बेटा दो बेटियां हसता खेलता परिवार को किसकी नज़र लगी जंहा मातम में बदल गया वही मनोहर गंधर्व अच्छा स्वभाव का व्यक्ति रहा है
*रेलवे क्रासिंग चौकीदार की लापरवाही*
दीपका की ओर से आ रहा मालगाड़ी की सुचना रेल्वे क्रासिंग चौकीदार को पहले से ही मालूम रहता है पर जो चौकीदार लुतरा रेलवे क्रासिंग के पास था वह बनियाडिह रेलवे क्रासिंग चौकीदार को सुचना दिया है या नहीं इस पर लुतरा बनियाडिह चौकीदारों पर जवाब लेकर अधिकारी उचित कार्यवाही किया जाए वही इस पर एनटीपीसी के अधिकारियों का गोल माल जवाब मिला बनियाडिह रेलवे क्रासिंग के घटना स्थल पर पहुंचे एनटीपीसी अधिकारी अजय जाधव ने बताया कि मृतक के परिवार को एनटीपीसी के द्वारा 20,000/ रूपये साथ ही वन विकास निगम के द्वारा 10,000 रूपये सहयोग राशि साथ में पिता की जगह बेटे को चौकीदार की नौकरी दिया जाएगा वही घटना के सुचना पर 112 की गाड़ी पहुंचे बाद में सीपत थाना से सोनी व यादव जी पहुंचे जहां शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीपत म्युचरी भेज दिया गया है एंव ग्रामीणों को समझाइश देते हुए भीड़ को हटाया गया इस मौके पर सरपंच संतोष गंधर्व,राजेन्द्र कुमार पटेल,विनोद साहू आदि मौजूद रहे