जनाब मोहम्मद अलतमश उर्फ साहेब भाई राजिम नवापारा सुन्नी हन्फ़ी मस्जिद के निर्विरोध मुतवल्ली चुने गए - जमातियों ने दी बधाई

जनाब मोहम्मद अलतमश उर्फ साहेब भाई राजिम नवापारा सुन्नी हन्फ़ी मस्जिद के निर्विरोध मुतवल्ली चुने गए - जमातियों ने दी बधाई



फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


रायपुर सुन्नी हनफ़ी मस्जिद नवापारा के मुतवल्ली आली जनाब मोहम्मद अलतमश उर्फ साहेब भाई को जमातियों ने सर्व सहमति से मुतवल्ली पद के लिए चयन किया  बताया जाता है कि जनाब मोहम्मद अलतमश साहब उर्फ साहेब भाई राजिम नवापारा क्षेत्र में सादगी पसंद और अखलाक के धनी के रूप में पहचाने जाते है इसलिए वे क्षेत्र में हरदिल अजीज है उनकी यही सादगी के चलते नवापारा राजिम के जमातियों ने उन्हें मुतवल्ली पद के लिए निर्विरोध चयन किया मुतवल्ली चुने जाने के पश्चात नए मुतवल्ली जनाब मोहम्मद अलतमश उर्फ साहेब भाई ने अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा कि नवापारा राजिम क्षेत्र के जमातियों ने मुझ पर विश्वास करते हुए महती जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा और मस्जिद के उन्नति प्रगति सहित जमात के हर नेक कार्य करने की चेष्टा करूंगा मुतवल्ली चयन प्रक्रिया के समय राजिम नवापारा के समस्त बुजुर्ग जवान एवं जमाती उपस्थित थे उन्होंने निर्विरोध मुतवल्ली चयन सर्व सहमति से सम्पन्न किया तथा राजिम नवापारा क्षेत्र के जमातियों ने जनाब मोहम्मद अलतमश उर्फ साहेब भाई को मुतवल्ली बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है