छ सौ साल में पहली बार भक्तों को नही हुए मंदिर में माता के साक्षात दर्शन
राजेश अग्रवाल
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)छग के ऐतिहासिक कंकाली तालाब स्थित मंदिर जो केवल वर्ष में दशहरा के एक दिन ही खुलता है वह भी कोरोना संक्रमण काल मे बंद रहा दशहरा के विशेष एक दिन प्रदेश भर के भक्तगण श्रद्धा से यहां शीश नवाते है तथा अपनी मनोकामना पूर्ण करते है परन्तु कोरोना संक्रमण काल की छाया से उक्त मंदिर भी अछूता नही रहा और भक्तों को माता के दर्शन से वंचित रहना पड़ा
हमारे संवाददाता राजेश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर जो रायपुर शहर का ऐतिहासिक मंदिर है तथा छ सौ साल पुराना है बताया जाता है यहां तपस्वी योगी अपनी साधना तप के लिए लंबे समय तक तपस्या में लीन रहते थे तथा मंदिर में रखे विशेष शस्त्र एवं वस्तुओं की पूजा भी इसी दशहरे के दिन ही करते थे ऐसी प्राचीन परंपरा का पालन विगत छ सौ साल से होता आ रहा है परन्तु कोरोना संक्रमण काल में मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया गया और भक्तों को केवल दूर से ही माता के दर्शन कर संतुष्ट होना पड़ा माता के भक्त उनकी चौखट पर दूर से ही माथा टेककर श्रद्धानवत हुए
,,हमारे संवाददाता राजेश अग्रवाल ने छ सौ वर्ष में दशहरे के एक दिन खुलने वाले ऐतिहासिक मंदिर में पहली बार भक्तों में कमी देखी और मंदिर के दुर्लभ चित्र खींच कर हमें प्रेषित किया आप भी इस दुर्लभ छाया चित्र के दर्शन लाभ उठाएं