आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत बैहार में गौ संवर्धन, पशु स्वास्थ्य रक्षा के लिये किया जा रहा है अनूठा पहल
गौवंश को खुरहा चपका जैसे संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिये पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्राम के प्रत्येक पशुपालक के घर जाकर किया जा रहा है "टिकाकरण" टैगिंग
ईस कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे. पी. घृतलहरे के कुशल मार्गदर्शन व प्रेरणा से किया जा रहा है*
*सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी मिथलेश हिरवानी ने बताया* टैगिंग से गौ संवर्धन, पशुओं के सुरक्षा व्यवस्था के लिये तैयार हो सकता हैं सफ़ल मापदंड तैयार
पशु की नस्ल,उम्र, स्वास्थ्य, सबंधी जानकारी जैसे ,कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, की जानकारी पशुपालक के आधार लिंक के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगाग टैग के क्रमांक से पशुपालक के आधार नम्बर को किया जा रहा है लिंक जिससे कौन से पशु का पालक कौन हैं आसानी से किया जा सकेगा पहचान | जिससे पशुपालको की जिम्मेदारी अपने पशुओं के प्रति बढ़ेगी गौठान के समय अवधि सुबह 9:00 से पहले संध्या 4:00 पश्चात खुले सड़क में, विचरण कर फसलों की चराई करते पाया गया तो शासन- प्रशासन को पशुपालको का चिन्हित कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये मिलेंगी सहायता
टैगिंग करवाने से किसानों को मिलेगा लाभ* इसका सीधा फायदा यह होगा कृषक धान के फ़सल के बाद दलहन तिलहन लगा पायेंगे,
राज्य शासन द्वारा नहर पानी का समुचित व्यवस्था कराये जाने पर रवि फ़सल का लाभ भी ले सकेंगे! जिससे फ़सल की रक्षा तो होंगी ही साथ में गौवंश की संक्रामक बीमारियों एवं घटना- दुर्घटना में हो रहे मृत्यु में नियंत्रण होगा
गौठान का संचालन गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रविजय साहू,सदस्यगण खम्हण साहू रेखराम कुर्रे, सुखीराम साहू,विक्की साहू, चरवाहा गण मनसुख साहू, कोमल यादव, सुरेंद्र साहू ,संतु साहू के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है गौठान के अध्यक्ष चन्द्रविजय साहू जी बताया गौवंश के सुरक्षा व्यवस्था के लिये बेरीगेट लगाया गया हैं, पैरा के सुरक्षा व्यवस्था हेतु त्रिपाल से ढककर रखा गया है, सप्ताह के दो दिन पशुओं के लिये हरा घास की व्यवस्था करायी जाती हैं, गौठान में रात्रिकालीन कार्य गतिविधियों के लिये 2 पहरि (रक्षक ) नियुक्त किया गया है साथ ही साथ बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया गया है
पशु चिकित्सा विभाग से विशेष रुचि लेकर गौ संवर्धन, पशु स्वास्थ्य रक्षा के लिये आये हुये सहायक चिकित्सा क्षेत्राधिकारी मिथलेश हिरवानी व उनके टीम पशु परिचालक हेमंत ध्रुव, हितेंद्र पटेल,प्रशिक्षु शैली गायकवाड अनुराम भोसले को सरपंच श्रीमति गीता साहू, उपसरपंच नन्दकुमार यादव,सचिव कल्याण सिंह डहरिया सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त साहू सहित समस्त पंचगणों ने आभार व्यक्त किया