ग्राम पंचायत निसदा में सरपंच महेश्वरी देवकुमार साहू ने ग्राम प्रबंधन समिति का किया गठन
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
ग्राम पंचायत निसदा के सरपंच श्रीमती महेश्वरी देवकुमार साहू एवं पंचगण ने ग्राम विकास में एक और कदम बढ़ाते हुए ग्राम प्रबंधन समिति का गठन किया गया । जिसमे सर्व सहमति से समिति के पदाधिकारीयों का चयन किया गया जिन के नाम इस प्रकार है अध्यक्ष - लोकनाथ निषाद उपाध्यक्ष- भैयाराम साहू कोषाध्यक्ष- विजय कुमार साहू सचिव - हेमलाल सिन्हा सह सचिव- मनहरण साहू सलाहकार :- गयाराम साहू रामसरण चक्रधारी नाथूराम साहू नारायण प्रसाद साहू चै नसिंह चौहान मोहन साहू हीरामन सिन्हा संचालक :- रामप्यारे निषाद समाज सेवक :- मोहन चक्रधारी के नाम प्रमुख है इस अवसर पर सरपंच महेश्वरी देवकुमार साहू ने समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त करते हुए बताया कि ग्राम के वरिष्ठ जनों के सान्निध्य में एव उनके अनुभव के लाभ से ग्राम में और अधिक विकास होगा इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है