ग्राम भलेरा शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु सरपंच मीना चन्द्र साहू ने भूमि पूजन किया 

ग्राम भलेरा शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु सरपंच मीना चन्द्र साहू ने भूमि पूजन किया


 


रायपुर ग्राम भलेरा में बच्चों की शिक्षा का स्तर और गुणवत्ता के सुधारने की दिशा में पहल।करते हुए सरपंच मीना चन्द्र कुमासाहू ने अतरिक्त कक्ष का निर्माण हेतु भूमि पूजन किया तथा शाला अध्ययन विकास में एक सार्थक कदम उठाते हुए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है



श्रीमती मीना चन्द्र कुमार साहू ने बताया कि शाला में कक्ष की अति आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसके अभाव में बच्चों को अध्ययन में बाधा उतपन्न हो रही थी इसके निराकरण हेतु शाला परिसर में पृथक कक्ष निर्माण कराया जा रहा है



अब विद्यार्थियों को पठन पाठन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उतपन्न नही होगा तथा सुलभता से वे अपने अध्ययन कार्य पूर्ण कर सकेंगे भूमि पूजन कार्यक्रम में उप सरपंच भुनेश साहू,प्रा.शाला अध्यक्ष सुनीता निर्मलकर,पूर्व मा.शाला अध्यक्ष बिसाहत राम साहू,विधायक प्रतिनिधि,रवि शंकर साखरे,कुंज लाल साहू,पूर्व सरपंच,टीकम साहू, पंचगण,व ग्राम वासी,पूर्णिमा साहू,दीपक साहू,रामनारायण साहू,मिथलेश साहू,पवन साहू,टीकाराम साहू,श्रवण साहू,संतोष साहू,लच्छीराम यादव,मितेश यादव,गोपी यादव,जगेश्वर साहू,होरीलाल साहू,चम्मन साहू,रोशन साहू आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे