ग्राम भलेरा में निकला कोरोना संक्रमित सरपंच मीना चन्द्रकुमार साहू ने गांव को कराया सेनेटाइज
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज
रायपुर कोरोना संक्रमण शहर के अलावा अब ग्राम क्षेत्रों में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है इसी कड़ी में ग्राम भलेरा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोजेटिव आने पर पूरे ग्राम भलेरा में हड़कंप मच गया तथा ग्राम पंचायत भलेरा के सरपंच उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने तत्परत दिखाते हुए स्वस्थ्य अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी से परमिशन लेकर संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन किया इस संदर्भ में सरपंच मीना चंद्र कुमार साहू ने बताया कि ग्राम भलेरा को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सेनेटाइज किया गया है तथा सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनने और बार बार हाथ धोने की अपील की गई है सरपंच मीना चंद्र कुमार साहू ने बताया कि अभी संक्रमित मरीज को पृथक कमरे में रखा गया है तथा वहां किसी भी व्यक्ति को जाने नही दिया जा रहा है
सरपंच मीना चंद्र कुमार साहू उपसरपंच भुनेश साहू,पवन साहू, संतोष साहू, दीपक साहू,मिलेश्वर साहू,अशी साहू, देव साहू,टेश साहू अमित साखरे ने सभी ग्राम वासियों को अपने घरों में रहने की अपील करते हुए सुरक्षित रहने की सलाह दी है तथा शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अति आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकलने कहा है