वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने प्रदेश वासियों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी

 


 


वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने प्रदेश वासियों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़



 


 रायपुर छग वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जनाब सलाम रिज़्वी ने प्रदेश वासियों को ईद उल अज़हा की मुबारक बाद दी है और मुस्लिम समाज के लोगों से यह अपील की है कि वे लॉकडाउन नियमो का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाऐ और छ. ग. की अमन, तरक्की, खुशहाली के लिए दुआ करे।



 श्री रिज़्वी ने कहा है कि ईद के इस मुबारक मौके पर हम सब मिलकर अल्लाह तआला से दुआ करें कि कोरोना वायरस से मुल्के हिन्दुस्तान सहित विश्व भर के मानव जगत को  महफूज़ रखे और मुल्के हिन्दुस्तान से कोरोना वायरस जल्द से जल्द पूरी तरह ख़त्म हो जाए