स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम भलेरा में सरपंच मीना चंद्र साहू ने ध्वजारोहण किया


ग्राम पंचायत भलेरा मे आज 74 वाँ स्वतंत्रता के अवसर विभिन्न शासकीय भवनो मे ध्वजा रोहण किया गया पुर्व मा. शाला मे शाला विकास समिति अध्यक्ष बिसहत राम साहु ग्राम पंचायत भवन मे सरपंच श्रीमति मीना चंद्रकुमार साहु तथा सुनीता निर्मलकर ने प्रा शा भवन मे ध्वजारोहण किया पश्चात राष्ट्रीय गीत का वाचन किया गया कोरोना वर्ष मे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया उक्त अवसर पर गण मान्य नागरिक मे पंचगण उपसरपंच भुनेश साहु चंद्कुमार साहु दिपक तुला रामनारायण मिथलेश सरोजनी हेमबाइ शांति व टीकम साहु रविशंकर साखरे कुंजलाल साहु कामता पवन मितेश व पंचायत सचिव सोमनाथ साहु उपस्थित रहे