राम राज्य लाने के लिए छत्तीसगढ़िया एकता मंच ने दीप प्रज्वलित कर मोदी को दिया धन्यवाद

राम राज्य लाने के लिए छत्तीसगढ़िया एकता मंच ने दीप प्रज्वलित कर मोदी को दिया धन्यवाद



बिलासपुर । राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के पावन अवसर पर पंजीकृत संस्था छत्तीसगढ़िया एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष तरुण कौशिक के नेतृत्व में श्री राम जी के पूजा आरती पश्चात दीप प्रज्जवलित कर अपनी खुशी का इजहार किये ।


      छत्तीसगढ़िया एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष तरुण कौशिक ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभु राम के जन्म स्थल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन करते मंदिर निर्माण का शुभारंभ करते हुए भारत वर्ष में राम राज्य लाया हैं ,इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को हृदय से धन्यवाद ! इन्होंने आगे कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के दिखाये मार्ग मे हम सभी को चलते हुए ।रामराज्य की स्थापना करना होगा ।


             दीप प्रज्वलन के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया एकता मंच के प्रदेश सचिव भागवत प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विरेंद्र निर्मलकर, परस कश्यप, भुवनेश्वर साहू, रिखी राम साहू, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, गौरव महिलांगे, परमानंद वैष्णव, भगवती प्रसाद कौशिक, नरेंद्र कोशले, पूरन साहू, भरत श्रीवास, सुरेश जायसवाल ,शिव श्रीवास , संजय रजक ,सुखचैन मानिकपुरी, दीनू साहू आदि शामिल थे ।