आरंग - समीपस्थ ग्राम पंचायत बैहार के गोद मे बसे हमर गौठान में युवा हृदय सम्राट,किसान हितैषी, छतिसगढ़ के मुखिया , यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का जन्मदिन केक काट कर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू, हेमलता डुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग व जनपद सदस्य वतन अंगनाथ चंद्राकर सभी ने गौ माता को गुड़ एवं नेपियर घास ख़िलाकर, गोबर खरीदी कर तथा ग्राम पंचायत बैहार (घुमराभाठा) के किसान ,बुजुर्गों,व चरवाहों को साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया !साथ ही साथ कार्यक्रम के गतिशीलता के दौरान पशुपालक बिशाली राम साहू के गौमाता ने बछड़े को जन्म देकर माहौल को औऱ भी अधिक आनंदमय बना दिया
तद पश्चात उर्जावान ,सक्रिय,छत्तीसगढ़ महतारी के दुलरवा बेटा, युवाओं के प्रेरणास्रोत क्षेत्र के विधायक कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया जी के द्वारा विधायक निधि मद से प्राप्त
सतनामी समाज के गुरु संत शिरोमणि गुरु घासीदास मंदिर के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन आश्रित ग्राम घुमराभाठा में अपने युगल कर कमलों द्वारा केशरी मोहन साहू हेमलता डुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग व वतन अंगनाथ चंद्राकर ने किया
जिला पंचायत सदस्य केशरी मोहन साहू ने अपने उदबोधन में मान. मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी किसान हितैसी योजना की सराहना की एवं ग्रामीणों को ग्राम पंचायत बैहार (घुमरभाठा) के प्रति सदैव समर्पित होकर कार्य करने की बात कहीं !
वही जनपद सदस्य वतन अंगनाथ चंद्राकर ने मान. मुख्यमंत्री जी के 18 महीनो के जनहितैषी और दूरदर्शी फैसलों जैसे मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, गोधन न्याय योजना, पढ़ाई तुंहर द्वार, सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी में पढ़ाई की सराहना करते हुए मान. मुख्यमंत्री जी धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उनकी लम्बी उमर की कामना करते हुए पंचायत प्रतिनिधियो को एकता के सूत्र में बंधकर अपने विचारों में निरंतर विजय अभियान तटस्थ करके सतत गति से ग्राम पंचायत बैहार (घुमराभाठा) में विकास कार्यों की बरसात करने की बात कहीं
यह कार्यक्रम श्रीमती गीता साहू सरपंच ग्राम पंचायत बैहार के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ
सरपंच गीता साहू ने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, सार्वभौम पीडीएस योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यलय से वार्ड वासियो की समस्या
का त्वरित समाधान जैसे योजनाओं की प्रसंसा की साथ ही मान मुख्यमंत्री जी को उनके 59 जन्म दिवस पर शुभकामनाये दी !
उक्त कार्यकम में नन्द कुमार यादव उपसरपंच, सरपंच प्रतिनिधि हेमंत साहू, कल्याण डहरिया पंचायत सचिव, रवि शंकर बंजारे रोज़गार सहायक पंचगण - सावित्री बाबूलाल साहू,सुकबाई उपेंद्र बंजारे, उर्मिला चंद्रकांत बंजारे, सविता सुरेश साहू, धीरज साहू, शेखर साहू,सुखी राम साहू, मंजू मंशा साहू, कमला मोरजध्वज साहू, लीला भारत साहू, रूपा सुरेश साहू, मधु टेकराम साहू, नरसिंग बंजारे, रामबाई लालजी ध्रुव, नरेंद्र बंजारे, चम्मन कोशले,सतरूपा किशन भारतद्वाज
ग्रामीण प्रबुद्ध जन - बिसालदास मानिकपुरी, बिसेसर यादव,नोहर सिंग साहू,नारद प्रसाद साहू (पूर्व सरपंच)
मदन लाल घृतलहरे (पूर्व सरपंच), दयाल दास घृतलहरे, सुकुल दास घृतलहरे, भगवानी साहू, शिव शंकर साहू, परमानंद साहू
गौठान प्रबंधन समिति - अध्यक्ष चन्द्रविजय साहू सदस्य गण दाऊलाल साहू ,रेखराम कुर्रे,खम्हण साहू मनीराम साहू , नरायण साहू ,रघुवर ध्रुव, सुरेंद्र साहू
महिला स्वसहायता समूह- संध्या कुंदन साहू,सावित्री रामकुशल साहू, रेखा साहू,पार्वती साहू,संतोषी संजय साहू उपस्थित रहे