जुहली से ठरकपुर की  वर्षों पुराना पुल के टुटने से दर्जनों गाँव का संर्पक टुटा  किसानों को नहरों के पानी की आस में भी पानी फिरा*

 


 


 जुहली से ठरकपुर की  वर्षों पुराना पुल के टुटने से दर्जनों गाँव का संर्पक टुटा  किसानों को नहरों के पानी की आस में भी पानी फिरा*



 *खम्हरिया न्यूज़* मोहम्मद नज़ीर हुसैन की रिपोर्ट


मस्तूरी विधानसभा खम्हरिया क्षेत्र के जल संसाधन विभाग के अतंर्गत ग्राम पंचायत जुहली से ठरकपुर सहित आसपास गाँवों के सभी किसानों नहर के उपर बने वर्षों पुराने पुल के बीच का पोल धराशायी होने से पुल टुटा जिसके कारण जुहली सोठी पिपरानार मड़ई खम्हरिया कुली उनी कुकदा आदि क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी की समस्याएं और बड़ गया जानकारी के अनुसार 1अगस्त की रात्रि में जुहली से ठरकपुर नहर पुल के टुटने की खबर से खम्हरिया क्षेत्र के किसानों को चिंता में डाल दिया है क्योंकि जिस नहर पुल टुटा है वह पुल से किसानों के खेतों में धांन के लिए जीवन दान पानी लेकर आ रहा था जो कि अब पूरा पानी बनियाडिह के डेम में जा रहा है


जंहा क्षेत्र के ग्रामीण किसान इस भरी बरसात पुराने वर्षों पुल टुटने से चलना हो रहा है मुस्किल


*अग्रेज के समय का वर्षों पुराना पुल टुटा*


 वही यह खबर भी बताते चले कि 70-80 वर्षों पहले अंग्रेज सरकार के समय बना यह से दर्जनों किसानों के खेतों में पानी के साथ ही इस पुल के उपर से आना जाना होता रहा जो कि अब कई किलोमीटर दूर का फासला तय कर के जुहली से ठरकपुर जाने होगें


क्या कहते हैं आधिकारी


 


आज रात्रि में वर्षों पुराने जुहली ठरकपुर पुल के टुटने से किसानों के खेतों में पानी की समस्या होने लगा है पुल के बीच में पोल था वह टुटने से पुरा पुल टुट गया जल्दी ही किसानों के खेतों में पानी पहुचाने के किया जाएगा 


 


एस बी तिवारी


एस डी ओ


जल संसाधन विभाग बिलासपुर


 


क्या कहते क्षेत्र के किसान एंव ग्रामीण


 


 नकुल सिंह ने बताया कि जुहली से ठरकपुर नहर मार्ग पर पुल टुटने से आने जाने के साथ ही खेतों में पानी के भारी समस्या पैदा हो गया है आसमान से पानी नहीं गिर रहा है और अब नहर से जिससे आसपास के गाँव जुहली कारीछापर सोठी पिपरानार खम्हरिया उनी कुली कुकदा मड़ई आदि इससे प्रभावित होगा इस मौके पर किसान रामकुमार अर्जुन सिंह,विरेंद्र कुमार, इंदल कुमार उपस्थित थे